Story Highlights
- भारत में छोटे एंटरप्रेन्योर्स की बड़ी जमात है जिसे न तो वेंचर कैपिटल से या ही किसी कारोबारी घराने से मदद मिल पा रही है।
- एडीबी के पैसे के लिए ये कारोबारी औपचारिक चैनल जैसे बैंक की तुलना में अपनी व्यक्तिगत और परिवार की संपत्ति पर निर्भर हैं।
- एडीबी के सर्वे के मुताबिक वेंचर कैपिटलिस्ट आईआईटी और आईआईएम के ग्रेजुएट्स को ज्यादा तरजीह देते हैं।
- बैंक द्वारा गारंटी मनी की मांग के चलते देश के अधिकतर एसएमई स्टार्टअप्स को फंडिंग की कमी से जूझना पड़ा है।