Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में सुधारों के बढ़ने से वैश्विक निवेशक समुदाय के बीच गया सकारात्मक संदेश, USIBC ने की मोदी की तारीफ

भारत में सुधारों के बढ़ने से वैश्विक निवेशक समुदाय के बीच गया सकारात्मक संदेश, USIBC ने की मोदी की तारीफ

भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में जारी उदारीकरण से वैश्विक निवेशक समुदाय को यह सकारात्मक संदेश जा रहा है कि यह देश उद्योग-व्यवसाय के लिए तैयार है

Abhishek Shrivastava
Published : May 24, 2017 13:40 IST
भारत में सुधारों के बढ़ने से वैश्विक निवेशक समुदाय के बीच गया सकारात्मक संदेश, USIBC ने की मोदी की तारीफ
भारत में सुधारों के बढ़ने से वैश्विक निवेशक समुदाय के बीच गया सकारात्मक संदेश, USIBC ने की मोदी की तारीफ

वॉशिंगटन। भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में जारी उदारीकरण से वैश्विक निवेशक समुदाय को यह सकारात्मक संदेश जा रहा है कि यह देश उद्योग-व्यवसाय के लिए तैयार है और सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अमेरिका के एक व्यावसायिक संगठन ने यह बात कही है।

अमेरिका-भारत व्यावसायिक परिषद (USIBC) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा कि पिछले तीन साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दिखा दिया है कि वह कड़े और परिवर्तनकारी फैसले लेने में सक्षम हैं। ऐसे फैसले जिनसे यह पता चल सके कि वैश्विक मंच पर भारत को किस तरह समझा जाता है।

मुद्रास्फीति घट रही है। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे समय जब पूरी दुनिया में एफडीआई गिर रहा है, भारत में बढ़ा है। शेयर बाजार में भी तेजी का रुख बना हुआ है। सेंसेक्स लगातार चढ़ रहा है और बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,000 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है। ये सभी अर्थव्यवस्था की बेहतरी के संकेतक हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement