Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2020 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 73 करोड़ होने की उम्मीद

2020 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 73 करोड़ होने की उम्मीद

ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से भारत में 2020 तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या 73 करोड़ तक पहुंच जाने की संभावना है, जो 2015 में 35 करोड़ थी।

Dharmender Chaudhary
Updated : August 18, 2016 15:45 IST
भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्‍या हो जाएगी डबल, 2020 तक 73 करोड़ लोग करेंगे इंटरनेट का इस्‍तेमाल
भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्‍या हो जाएगी डबल, 2020 तक 73 करोड़ लोग करेंगे इंटरनेट का इस्‍तेमाल

नई दिल्ली। भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्‍या 2020 तक डबल होने का अनुमान है। नैसकॉम की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ने से भारत में 2020 तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या 73 करोड़ तक पहुंच जाने की संभावना है, जो 2015 के अंत तक रही कुल इंटरनेट यूजर्स की 35 करोड़ की संख्या का लगभग दोगुना होगा।

भारत में इंटरनेट के भविष्‍य के बारे में नैसकॉम और अकामई टेक्नोलॉजीस की एक नवीनतम द फ्यूचर ऑफ इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाली आबादी के आधार के मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर भारत है और भारत इस क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ता बाजार बना रहेगा।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरनेट से जुड़ने वाले नए लोगों में 75 फीसदी भागीदारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की है। इस आबादी का करीब 75 फीसदी इंटरनेट का प्रयोग स्थानीय भाषा में करेंगे। नैसकॉम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर ने कहा कि भारत का इंटरनेट उपभोग पहले ही अमेरिका से आगे निकल गया है और वैश्विक रूप से दूसरे स्थान पर है। वर्ष 2020 तक यह देश के और दूरदराज के भू-भागों में फैलेगा, जिससे हर किसी के लिए और अवसर पैदा होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement