Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत की इंटरनेट इकोनॉमी 2020 तक होगी जाएगी 250 अरब डॉलर, लगातार बढ़ रही है यूजर्स की संख्‍या

भारत की इंटरनेट इकोनॉमी 2020 तक होगी जाएगी 250 अरब डॉलर, लगातार बढ़ रही है यूजर्स की संख्‍या

भारत की इंटरनेट इकोनॉमी का आकार वर्ष 2020 तक 250 अरब डॉलर होने की संभावना है, क्योंकि ऑनलाइन यूजर्स की संख्या और डाटा उपभोग में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: April 07, 2017 19:23 IST
भारत की इंटरनेट इकोनॉमी 2020 तक होगी जाएगी 250 अरब डॉलर, लगातार बढ़ रही है यूजर्स की संख्‍या- India TV Paisa
भारत की इंटरनेट इकोनॉमी 2020 तक होगी जाएगी 250 अरब डॉलर, लगातार बढ़ रही है यूजर्स की संख्‍या

नई दिल्ली। भारत की इंटरनेट इकोनॉमी का आकार वर्ष 2020 तक 250 अरब डॉलर होने की संभावना है, क्योंकि ऑनलाइन यूजर्स की संख्या और डाटा उपभोग में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है।

बीसीजी-टीआईई की ‘दि 250 अरब डॉलर डिजिटल वॉल्केनो: डॉरमैंट नो मोर’ रिपोर्ट के अनुसार भारत की इंटरनेट आधारित अर्थव्यवस्था के 100-130 अरब डॉलर से बढ़कर 2020 तक 215-265 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। अभी यह सकल घरेलू उत्पाद का करीब पांच प्रतिशत है, जो 2020 तक बढ़कर 7.5 प्रतिशत हो सकती है। इसके पीछे अहम कारण ई-कॉमर्स क्षेत्र और वित्तीय सेवाओं का बढ़ना है।

रिपोर्ट के अनुसार ई-कॉमर्स एवं वित्तीय सेवाओं का आकार 40-50 अरब डॉलर रहने की उम्मीद है। ई-कॉमर्स उत्पादों के बाजार का आकार 45-50 अरब डॉलर और डिजिटल मीडिया एवं विपणन क्षेत्र का आकार 5-8 अरब डॉलर रहने का अनुमान है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मोबाइल इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत अभी दूसरा सबसे बड़ा देश है। अभी इनकी संख्या 39.1 करोड़ है और 2020 तक इसके बढ़कर 65 करोड़ हो जाने की संभावना है। इसी तरह 2020 तक डाटा उपभोग में भी 10-14 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement