Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत की वृद्धि दर 2017 में बनी रहेगी 7.1 प्रतिशत, नोमुरा ने कहा तैयार हो रहा है मजबूत आधार

भारत की वृद्धि दर 2017 में बनी रहेगी 7.1 प्रतिशत, नोमुरा ने कहा तैयार हो रहा है मजबूत आधार

भारत की वृद्धि दर आने वाले वर्ष में 7.1 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रहेगी और 2018 में तीव्र गति से बढ़कर 7.7 प्रतिशत रहेगी। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

Abhishek Shrivastava
Published on: December 23, 2016 19:14 IST
भारत की वृद्धि दर 2017 में बनी रहेगी 7.1 प्रतिशत, नोमुरा ने कहा तैयार हो रहा है मजबूत आधार- India TV Paisa
भारत की वृद्धि दर 2017 में बनी रहेगी 7.1 प्रतिशत, नोमुरा ने कहा तैयार हो रहा है मजबूत आधार

नई दिल्‍ली। भारत की वृद्धि दर आने वाले वर्ष में 7.1 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रहेगी और 2018 में तीव्र गति से बढ़कर 7.7 प्रतिशत रहेगी। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने अपनी एक रिपोर्ट में की कहा है कि,

सरकार की तरफ से सुधार की दिशा में उठाए गए कदम से निकट भविष्य में वृद्धि प्रभावित होगी, लेकिन 2018 में तीव्र वृद्धि के लिए आधार बन रहा है।

  • नोमुरा ने कहा, हमारा अनुमान है कि वृद्धि 2017 में 7.1 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रहेगी लेकिन 2018 में तीव्र गति से बढ़कर 7.7 प्रतिशत हो जाएगी।
  • सरकार ने सुधार की दिशा में जो कदम उठाए हैं, उससे निकट भविष्य में वृद्धि प्रभावित हो सकती है।
  • लेकिन मध्यम से दीर्घकालीन अवधि में यह सकारात्मक रहेगा।
  • इसमें नोटबंदी तथा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का क्रियान्वयन शामिल है।

नोमुरा की कार्यकारी निदेशक तथा अर्थशास्त्री सोनल वर्मा ने कहा,

हम भारत की बुनियाद को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं क्योंकि वृहत आर्थिक नीतियां दूरदर्शी बनी हुई हैं तथा सरकार का सुधारों की दिशा में ठोस कदम को देखते हुए हमारा मानना है कि यह भविष्य के लिए मजबूत आधार बन रहा है।

  • रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नोटबंदी से नकदी समस्या के कारण अल्पकाल में वृद्धि प्रभावित होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement