Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत की ग्रोथ अगले साल 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद, खपत और बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ने से मिलेगा सहारा

भारत की ग्रोथ अगले साल 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद, खपत और बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ने से मिलेगा सहारा

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग इस्केप के अनुसार भारत की वृद्धि दर अगले साल 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इस साल 7.1 फीसदी रहेगी।

Dharmender Chaudhary
Published : May 08, 2017 19:34 IST
भारत की ग्रोथ अगले साल 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद, खपत और बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ने से मिलेगा सहारा
भारत की ग्रोथ अगले साल 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद, खपत और बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ने से मिलेगा सहारा

रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक वृद्धि के बारे में उक्त पूर्वानुमान उच्च निजी व सार्वजनिक खपत और बुनियादी ढांचा खर्च में बढोतरी के मद्देनजर व्यक्त किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पिछले महीने कहा था कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2017-18 में 7.2 प्रतिशत रहेगी जबकि अगले वित्त वर्ष में इसके 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

इस्केप का कहना है, इस बीच मुद्रास्फीति दर 2017 व 2018 में 5.3-5.5 प्रतिशत रहना अनुमानित है जो कि 4.5-5 प्रतिशत के आधिकारिक लक्ष्य से कहीं अधिक है। रिपोर्ट में सार्वजनिक बैंकों की बढ़ती गैर निष्पादित आस्तियों का भी जिक्र किया गया है और बैंकों के पुनर्पूंजीकरण की जरूरत को रेखांकित किया गया है। इसमें कहा गया है कि सरकार के नोटबंदी का असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement