नई दिल्ली। भारत की आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष के दौरान अच्छे मानसून और विनिर्माण में तेजी के साथ आठ फीसदी को पार कर जाएगी। यह बात नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढि़या ने कही।
पनगढि़या ने कहा, भारत चालू वित्त वर्ष के दौरान आठ फीसदी की वृद्धि दर को पार कर जाएगा। अच्छे मानसून से इस साल कृषि क्षेत्र की वृद्धि बढ़कर 4-5 फीसदी हो जाएगी। पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में वृद्धि विनिर्माण गतिविधि में तेजी और कृषि क्षेत्र के प्रदर्शन में सुधार के मद्देनजर 7.9 फीसदी पर पहुंच गई थी। केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक चौथी तिमाही के दौरान विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 9.3 फीसदी, जबकि कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 2.3 फीसदी रही।
भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2015-16 में 7.6 फीसदी रही, जो पांच साल का उच्चतम स्तर है। ऐसा मुख्य तौर पर विनिर्माण क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन और कृषि क्षेत्रों में सुधार के मद्देनजर हुआ। पनगढि़या का मानना है कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर ऊंची बनी रहेगी क्योंकि राजस्व बढ़ रहा है और मुद्रास्फीति सीमा में है।
यह भी पढ़ें- Achche Din: FY-16 की चौथी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 7.9 फीसदी, प्रति व्यक्ति आय में भी हुई बढ़ोतरी
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की महाराष्ट्र में बुआई धीमी रखने की सलाह, मानसून आने में अभी लगेगा समय