मुंबई। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.588 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 363.146 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस वृद्धि का कारण मूल मुद्रा आस्ति तथा स्वर्ण आरक्षित भंडार के मूल्य में वृद्धि होना है।
इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 78.27 करोड़ डॉलर बढ़कर 361.557 अरब डॉलर हो गया था।
- रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 91.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 340.126 अरब डॉलर हो गईं।
- डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी शामिल किया गया है।
- स्वर्ण आरक्षित भंडार 66.43 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.248 अरब डॉलर हो गया।
- रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष निकासी अधिकार 38 लाख डॉलर बढ़कर 1.448 अरब डॉलर हो गया।
- वहीं आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 60 लाख डॉलर बढ़कर 2.324 अरब डॉलर हो गया।