Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, 19 अगस्‍त को पहुंचा 367.16 अरब डॉलर पर

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, 19 अगस्‍त को पहुंचा 367.16 अरब डॉलर पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.346 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 367.169 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

Abhishek Shrivastava
Published : August 27, 2016 15:29 IST
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, 19 अगस्‍त को पहुंचा 367.16 अरब डॉलर पर
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, 19 अगस्‍त को पहुंचा 367.16 अरब डॉलर पर

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 1.346 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 367.169 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इस दौरान विदेशी मुद्रा संपत्तियों में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई। इससे पिछले 12 अगस्‍त को समाप्‍त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का आरक्षित भंडार 7.32 करोड़ डॉलर बढ़कर 365.82 अरब डॉलर पर पहुंचा था।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियों में सप्ताह के दौरान 1.31 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई और यह 341.67 अरब डॉलर पर पहुंच गया। स्वर्ण भंडार इस दौरान 21.58 अरब डॉलर पर अपरिविर्तित रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के तहत देश के विशेष निकासी अधिकार की राशि भी 1.18 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आईएमएफ में भारत की जमा पूंजी 2.41 अरब डॉलर रही।

ब्रेक्जिट घटनाक्रम के बीच भारत का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर घटा

दूसरी ओर 12 अगस्‍त को विदेशी मुद्रा आस्तियां 340.35 अरब डॉलर, स्‍वर्ण भंडार 21.58 अरब डॉलर, विशेष निकासी अधिकारी 1.48 अरब डॉलर और आईएमएफ में जमा पूंजी 2.39 अरब डॉलर थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement