Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मध्‍य प्रदेश में देश का पहला डायमंड खनिज ब्लॉक नीलाम हुआ

मध्‍य प्रदेश में देश का पहला डायमंड खनिज ब्लॉक नीलाम हुआ

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी में रखे गए हातुपुर डायमंड मिनरल ब्लॉक की ई-नीलामी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।

Abhishek Shrivastava
Updated : October 07, 2016 17:16 IST
देश का पहला डायमंड ब्‍लॉक मध्‍य प्रदेश में हुआ नीलाम, बंसल कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क्‍स निकालेगी यहां हीरे
देश का पहला डायमंड ब्‍लॉक मध्‍य प्रदेश में हुआ नीलाम, बंसल कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क्‍स निकालेगी यहां हीरे

भोपाल। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी में रखे गए हातुपुर डायमंड मिनरल ब्लॉक की ई-नीलामी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। यह ब्लॉक देश में नीलाम होने वाला पहला हीरा खनिज ब्लॉक है। इसमें 106 करोड़ रुपए मूल्य के हीरा खनिज का भंडार है।

प्रदेश के खनिज संसाधन सचिव मनोहर दुबे ने कहा कि,

यह हीरा ब्लॉक 12 जनवरी, 2015 से प्रभावशील खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 एवं इसके तहत बनाए गए नियमों के तहत पारदर्शी तरीके से ई-नीलामी के जरिये नीलाम किया गया है। नीलामी में उच्चतम बोली बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्‍स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाई गई।

  • नीलामी में रूंगटा माइंस लिमिटेड, त्रिवेणी अर्थमूवर्स प्राइवेट लिमिटेड, पुष्पांजलि ट्रेडविन प्राइवेट लिमिटेड एवं बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्‍स प्राइवेट लिमिटेड ने भाग लिया था।
  • हातुपुर खनिज ब्लॉक 133.50 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस ब्लॉक में 106 करोड़ रुपए मूल्य से 22.31 प्रतिशत अधिक की बोली प्राप्त हुई।
  • उच्चतम बोलीकर्ता इस क्षेत्र में प्राप्त होने वाले हीरा खनिज की रॉयल्टी के साथ-साथ उसके मूल्य का 22.31 प्रतिशत की राशि राजस्व भागीदारी के रूप में अतिरिक्त देगा।
  • ब्लॉक से हीरा खनिज के उत्खनन के दौरान देय रॉयल्टी कुल 11 करोड़ रुपए एवं राजस्व भागीदारी के रूप में अतिरिक्त राजस्व लगभग 25 करोड़ भी लीज अवधि के दौरान प्राप्त होना संभावित है।
  • खनिज ब्लॉक में विस्तृत श्रेणी जी-3 का पूर्वेक्षण कार्य हुआ है, जिसमें कंपोजिट लाइसेंस के तहत उच्चतम बोलीदाता को इस क्षेत्र में सबसे पहले पूर्वेक्षण कार्य करना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement