Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पहली छमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ दर 7.1 फीसदी रही, मॉर्गन स्टैनली ने घटाया अनुमान

पहली छमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ दर 7.1 फीसदी रही, मॉर्गन स्टैनली ने घटाया अनुमान

सरकार ने आज कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था इस साल की पहली छमाही में 7.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

Dharmender Chaudhary
Published on: November 28, 2016 16:58 IST
पहली छमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ दर 7.1 फीसदी रही, मॉर्गन स्टैनली ने घटाया अनुमान- India TV Paisa
पहली छमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ दर 7.1 फीसदी रही, मॉर्गन स्टैनली ने घटाया अनुमान

नई दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था इस साल की पहली छमाही में 7.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। दूसरी ओर रेटिंग फर्म मॉर्गन स्टैनली और बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने वर्ष 2016 में भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 7.7 फीसदी से घटाकर 7.4 फीसदी कर दिया है। इस कटौती के पीछे नोटबंदी के बाद कारोबार में आई गिरावट और मंदी के माहौल को वजह बताया गया है।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में ओमप्रकाश यादव और कर्नल सोनाराम चौधरी के प्रश्नों के लिखित उत्तर में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद भारत ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वर्ष 2014-15 में 7.2 प्रतिशत, 2015-16 में 7.6 प्रतिशत तथा अप्रैल से सितंबर, 2016-17 के दौरान 7.1 प्रतिशत बनाए रखी है।

सीतारमण ने कही ये बातें…

  • सीतारमण ने कहा कि सरकार ने औद्योगिक उत्पादन और वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं।
  • इनमें ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत में विनिर्माण को गति प्रदान करने के लिए प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की गई है।
  • सीतारमण ने कहा कि ‘स्टार्टअप इंडिया’ पहल तथा ‘व्यवसाय करने में सुगमता’ (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) योजनाएं भी इसमें शामिल हैं।
  • उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़े क्षेत्रों के औद्योगिक विकास की प्राथमिक जिम्मेदारी संबंधित राज्य सरकारों की होती है।

मॉर्गन स्टैनली ने घटाया ग्रोथ अनुमान

  • मॉर्गन स्टैनली और बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने अपने ग्रोथ अनुमान में कटौती की है।
  • वर्ष 2016 में भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 7.7 फीसदी से घटाकर 7.4 फीसदी कर दिया है।
  • इस कटौती के पीछे नोटबंदी के बाद कारोबार में आई गिरावट और मंदी के माहौल को कारण माना जा रहा है।
  • मॉर्गन स्टैनली ने वर्ष 2018 में देश की ग्रोथ रेट के अनुमान को भी 7.8 फीसदी से कम कर 7.6 फीसदी कर दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement