Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में दिसंबर तक 2.1 लाख करोड़ रुपए का होगा ई-कॉमर्स बाजार

भारत में दिसंबर तक 2.1 लाख करोड़ रुपए का होगा ई-कॉमर्स बाजार

ई-कॉमर्स क्षेत्र में मजबूत वृद्धि के चलते दिसंबर 2016 तक भारत में ऑनलाइन बाजार का आकार 2.1 लाख करोड़ रुपए होने की उम्मीद है।

Abhishek Shrivastava
Published : June 07, 2016 21:41 IST
भारत में दिसंबर तक 2.1 लाख करोड़ रुपए का होगा ई-कॉमर्स बाजार, सालाना 30% की हो रही है वृद्धि
भारत में दिसंबर तक 2.1 लाख करोड़ रुपए का होगा ई-कॉमर्स बाजार, सालाना 30% की हो रही है वृद्धि

नई दिल्‍ली। ई-कॉमर्स क्षेत्र में मजबूत वृद्धि के चलते दिसंबर 2016 तक भारत में ऑनलाइन बाजार का आकार 2.1 लाख करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। दिसंबर 2015 में इस क्षेत्र में 68 फीसदी वृद्धि देखी गई थी।

आईएएमएआई-आईएमआरबी की एक रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2011 से दिसंबर 2015 के बीच ई-कॉमर्स बाजार में साल दर साल 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल इसका मूल्यांकन 1,25,732 करोड़ रुपए रहा। इस प्रकार इस साल ई-कॉमर्स से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ोत्तरी के चलते इसके 2.1 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेने की उम्मीद है। इस बाजार में सबसे ज्यादा 61 फीसदी हिस्सेदारी ऑनलाइन यात्रा क्षेत्र की रही और 2016 के अंत तक इसमें 40 फीसदी वृद्धि की संभावना के चलते इसके 1,22,815 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लेने की उम्मीद है।

UP में अब ऑनलाइन शॉपिंग करना हुआ महंगा, सरकार ने लगाया 5 फीसदी टैक्‍स

जून 2014 के बाद से एफडीआई 42 फीसदी बढ़ा

वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राजग सरकार के मई 2014 में सत्ता में आने के बाद से विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) में 42 फीसदी की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां वैश्विक स्तर पर एफडीआई में 16 फीसदी की कमी आई वहीं भारत विदेशी निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना हुआ है। भारत ने वर्ष 2015-16 में अब तक का सर्वाधिक एफडीआई प्राप्त किया। अगर आप जून 2014 और मार्च 2016 की तुलना करें तो एफडीआई करीब 42 फीसदी बढ़ा है।

बाकी चीजों के अलावा नई सरकार ने रेलवे, बीमा और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई नीति को उदारीकृत बनाया है। सीतारमण ने सूचित किया कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) स्कीम के जरिये करीब 36,500 करोड़ रुपए की बचत की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement