Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सितंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 23.6 फीसदी बढ़ी, अमेरिका के मुकाबले पांच गुना ग्रोथ

सितंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 23.6 फीसदी बढ़ी, अमेरिका के मुकाबले पांच गुना ग्रोथ

घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में सितंबर महीने में 23.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान वैश्विक स्तर पर घरेलू यात्रियों की औसतन बढ़ोतरी 7.2 फीसदी रही।

Dharmender Chaudhary
Updated : November 05, 2016 15:14 IST
सितंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 23.6 फीसदी बढ़ी, अमेरिका के मुकाबले पांच गुना ग्रोथ
सितंबर में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 23.6 फीसदी बढ़ी, अमेरिका के मुकाबले पांच गुना ग्रोथ

नई दिल्ली। घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में सितंबर महीने में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 23.6 फीसदी का जोरदार इजाफा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) के अनुसार इस दौरान वैश्विक स्तर पर घरेलू यात्रियों की औसतन बढ़ोतरी 7.2 फीसदी रही।

  • आईएटीए के अनुसार भारत में विमान यात्रियों की संख्या अमेरिका के विमान यात्रियों की वृद्धि से पांच गुना से अधिक रही।
  • अमेरिका में घरेलू यात्रियों की संख्या में सितंबर में सिर्फ 4.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
  • भारत और चीन को छोड़कर अन्य प्रमुख बाजारों आस्ट्रेलिया, ब्राजील, जापान, रूस और अमेरिका में घरेलू यात्रियों की वृद्धि दर एक अंक में रही।
  • चीन में यह वृद्धि दर 14 फीसदी की रही।

तस्वीरों में देखिए एयरइंडिया का मेन्यू

Air India spl menu

IndiaTV_Paisa_Air_hostesIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-India_MenIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-india_FooIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-India_SnaIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-India_SeaIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-India_InsIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_Air-india_NamIndiaTV Paisa

  • इंटरनेशनल ट्रैफिक की बात करें तो सभी छह रीजन में 6.9 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
  • इसमें यूरोपीय, एशिया प्रशांत, मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका और लैटिन अमेरिका शामिल हैं।
  • यह ग्रोथ सितंबर 2015 के मुकाबले है।
  • जुलाई और अगस्त में भारी गिरावट के बाद सितंबर के दौरान अमेरिका में बढ़ोतरी देखने को मिली।
  • अमेरिका में पिछले साल के मुकाबले 4.6 फीसदी ज्यादा लोगों ने यात्रा की है।
  • हालांकि जापान में 0.7 फीसदी कम लोगों ने हवाई यात्रा की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement