Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. निर्यात के मोर्चे पर कार कंपनियों को बड़ा झटका, अप्रैल में 15.87 फीसदी गिरा एक्सपोर्ट

निर्यात के मोर्चे पर कार कंपनियों को बड़ा झटका, अप्रैल में 15.87 फीसदी गिरा एक्सपोर्ट

वाहन निर्यात अप्रैल 15.87% गिरकर 2.44 लाख यूनिट रह गया। अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के प्रमुख विदेशी बाजारों में मांग में नरमी बरकरार रहने के मद्देनजर हुआ।

Dharmender Chaudhary
Published : May 15, 2016 13:02 IST
निर्यात के मोर्चे पर कार कंपनियों को बड़ा झटका, अप्रैल में 15.87 फीसदी गिरा एक्सपोर्ट
निर्यात के मोर्चे पर कार कंपनियों को बड़ा झटका, अप्रैल में 15.87 फीसदी गिरा एक्सपोर्ट

नई दिल्ली। भारत से होने वाला वाहन निर्यात अप्रैल 15.87 फीसदी गिरकर 2.44 लाख यूनिट रह गया। ऐसा अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के प्रमुख विदेशी बाजारों में मांग में नरमी बरकरार रहने के मद्देनजर हुआ। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़े के मुताबिक घरेलू उद्योग ने पिछले साल के इसी महीने 2.90 लाख यूनिट्स का निर्यात किया।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, मुझे लगता है कि कुल मिलाकर निर्यात घटा है। ऐसा लगता है कि हर खंड में गिरावट हुई है और ऐस मुख्य तौर पर इसलिए है कि फिलहाल अफ्रीकी और लैटिन अमेरिकी बाजारों में बहुत सी चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि जिंस निर्यात में गिरावट, कच्चे तेल में नरमी के कारण अफ्रीकी बाजारों में आय घटी है। माथुर ने कहा, इधर लैटिन अमेरिका में उनकी विनिमय दर मुद्रास्फीति से बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसलिए वहां लोगों की खरीद शक्ति घटी है। भारत के वाहन उद्योग के लिए मेक्सिको, अर्जेंटीना, नाइजीरिया और अल्जीरिया कुछ सबसे बड़े निर्यात बाजारों में से हैं।

इसे वैश्विक चुनौती करार देते हुए माथुर ने कहा, हमें इसके लिए इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या होता है। मुझे नहीं लगता कि फौरन निकट भविष्य में उच्च सकारात्मक परिदृश्य दिख रहा है क्योंकि मूलभूत ढांचागत चीजें होनी हैं। अप्रैल में देश से तिपहिया वाहन निर्यात सबसे अधिक प्रभावित रहा और निर्यात 61.86 प्रतिशत घटकर 18,135 इकाई रहा जो पिछले साल की इसी अवधि में 47,548 इकाई था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement