Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय शेयर बाजार में रिकॉड तेजी, सेंसेक्स 464 अंक चढ़ा निफ्टी 11 महीने के शीर्ष पर

भारतीय शेयर बाजार में रिकॉड तेजी, सेंसेक्स 464 अंक चढ़ा निफ्टी 11 महीने के शीर्ष पर

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरआती कारोबार में 464 अंक चढ़कर करीब नौ महीने के उच्चतम स्तर 27,591 पर पहुंच गया और एनएसई निफ्टी भी 8,400 के पार चला गया।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 11, 2016 11:19 IST
भारतीय शेयर बाजार में रिकॉड तेजी, सेंसेक्स 464 अंक चढ़ा निफ्टी 11 महीने के शीर्ष पर- India TV Paisa
भारतीय शेयर बाजार में रिकॉड तेजी, सेंसेक्स 464 अंक चढ़ा निफ्टी 11 महीने के शीर्ष पर

नई दिल्‍ली। हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरआती कारोबार में 464 अंक से अधिक चढ़कर करीब नौ महीने के उच्चतम स्तर 27,591 पर पहुंच गया और एनएसई निफ्टी भी 8,400 के पार चला गया। फिलहाल (सुबह के 11.09 बजे) सेंसेक्‍स 468 अंकों की तेजी के साथ 27595 अंकों पर और निफ्टी 131 अंकों की तेजी के साथ 8455 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा मुख्य तौर पर एशियाई रुझान में तेजी के बीच लिवाली बढ़ने के कारण हुआ। कारोबारियों ने कहा कि जापान के सूचकांक निक्केइ के नेतृत्‍व  में एशियाई बाजारों का रझान मजबूत रहा। सेंसेक्स ने यह स्तर 26 अक्तूबर को छुआ था। बाजार में चौतरफा तेजी के बीच निफ्टी के पीएसयू बैंक, रियल्टी, इंफ्रा, एनर्जी और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

इन शेयरों में तेजी

आज के कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स अदानी पोर्ट, लार्सन और पवर ग्रिड सबसे ज्यादा 3.4-2.1 फीसदी तक बढ़े हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में आरती ड्रग्स, वीनस रेमेडीज, कल्याणी इंवेस्ट, मेघमनी और शारदा एनर्जी सबसे ज्यादा 8.9-6.5 फीसदी तक उछले हैं। मिडकैप शेयरों में बैंक ऑफ इंडिया, जिंदल स्टील, एलआईसी हाउसिंग, कैडिला हेल्थ और ओरिएंटल बैंक सबसे ज्यादा 3.3-2.6 फीसदी तक बढ़े हैं।

नई लिस्टेड 60 फीसद कंपनियों के शेयर की कीमत इश्यू प्राइस से ऊपर, निवेशकों को दिया दोगुना रिटर्न

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement