Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Google पर बिटकॉइन के सूत्र तलाश रहे हैं भारतीय, 2017 में बिटकॉइन संबंधी समाचार 8वें स्‍थान पर रहा

Google पर बिटकॉइन के सूत्र तलाश रहे हैं भारतीय, 2017 में बिटकॉइन संबंधी समाचार 8वें स्‍थान पर रहा

दुनिया भर में चर्चा में आई बिटकॉइन को लेकर भारतीयों की जिज्ञासा भी कम नहीं है। लोग इस आभासी मुद्रा या क्रि​प्टोकरंसी को लेकर अपने सवाल ‘गूगल बाबा’ से पूछ रहे हैं।

Edited by: Manish Mishra
Updated : December 17, 2017 13:24 IST
Bitcoin
Bitcoin

नई दिल्ली। दुनिया भर में चर्चा में आई बिटकॉइन को लेकर भारतीयों की जिज्ञासा भी कम नहीं है। लोग इस आभासी मुद्रा या क्रि​प्टोकरंसी को लेकर अपने सवाल ‘गूगल बाबा’ से पूछ रहे हैं। यही कारण है कि इस साल गूगल पर सबसे अधिक पूछे गए सवालों में बिटकॉइन से जुड़े सवाल शामिल हैं और उसकी प्रमुख खोज (सर्च) वाली तीन श्रेणियों में बिटकॉइन शामिल रही है। प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल की सालाना रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।

इस रिपोर्ट में गूगल ने यह बताया है कि इस साल उसके सर्च विकल्प में भारतीयों ने सबसे अधिक जिज्ञासा किन शब्दों, हस्तियों, गीत गानों, फिल्मों या ब्रांडों को लेकर दिखाई। इसके अनुसार सर्च के हिसाब से तीन प्रमुख श्रेणियों में बिटकॉइन शामिल रही। इनमें 2017 में सबसे चर्चित समाचार में बिटकॉइन की कीमत संबंधी समाचार आठवें स्थान पर रहा।

जानकारों का कहना है कि नेटीजन ही नहीं आम लोग भी बिटकॉइन के बारे में जानना चाहते हैं। इसकी कीमत, इसका उपयोग कैसे किया जाए और भारत में इसे कैसे खरीदा जाए प्रमुख सवाल हैं जो लोगों के दिमाग में और जिनका जवाब वे आनलाइन ‘गूगल बाबा’ से पूछते हैं।

इसी तरह ‘क्या है श्रेणी’ में बड़ी संख्या में भारतीयों ने जानना चाहा कि आखिर बिटकॉइन क्या बला है? गूगल सर्च की ‘क्या है’ वाली श्रेणी में बिटकॉइन दूसरे नंबर पर रही। वहीं भारत में बिटकॉइन कैसे खरीदी जाए यह सवाल उसकी ‘कैसे’ वाली श्रेणी में शीर्ष सवालों में तीसरे स्थान पर रहा।

कंपनी के अनुसार सर्च इंजनों पर बिटकॉइन को लेकर जिज्ञासा केवल भारत या भारतीयों तक ही सीमित नहीं है। गूगल के लिए इस साल वैश्विक सर्च में भी दो प्रमुख श्रेणियों में बिटकॉइन शामिल है। इनमें से इस साल के पांच शीर्ष विश्व समाचारों में बिटकॉइन दूसरे नंबर पर जबकि ‘कैसे’ वाली श्रेणी में तीसरे स्थान पर है। दुनिया भर के लोगों ने जानना चाहिए कि आखिर बिटकॉइन खरीदी कैसे जाए?

क्‍या है बिटकॉइन?

उल्लेखनीय है कि बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा है यानी इसका कोई भौतिक रूप-स्वरूप नहीं है। इसे डिजिटल वालेट में ही रखा जा सकता है और लेन देन किया जा सकता है। हाल ही में एक बिटकॉइन का मूल्य दस लाख रुपये से भी अधिक होने पर यह चर्चा में आई। भारत में इस मुद्रा को न तो आधिकारिक अनुमति है और न ही इसके नियमन का प्रारूप बना है।

वित्त मंत्रालय ने इन्हीं दिनों एक समिति गठित की जो देश में बिटकॉइन के भविष्य की दशा-दिशा पर सुझाव देगी। इसी हफ्ते देश के आयकर विभाग ने कथित रूप से कर चोरी के मामले में दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और गुरग्राम सहित नौ बिटकाइन एक्सचेंज परिसरों की पड़ताल की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement