नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 5 पैसा मजबूत होकर 66.97 पर खुला है। बीते सत्र में भारतीय रुपया कमजोरी के साथ बंद हुआ था।
सोमवार को रुपया 14 पैसे कमजोर हुआ
- बीते कारोबारी सत्र यानी सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की कमजोरी के साथ 67.02 पर बंद हुआ। वहीं, पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 66.88 पर बंद हुआ था।
रुपए का दायरा
- केडिया कमोडिटी के अजय केडिया के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया आज 66.89 से 67.25 के दायरे में रह सकता है।
यह भी पढ़े: सरकार की इस स्कीम में 8 लाख लोगों ने जीते 133 करोड़ रुपए के इनाम, आपके पास भी है मौका
ट्रंप की नीतियों से रुपए में फिर से आ सकती है गिरावट
आईएफए ग्लोबल के सीईओ अभिषेक गोयनका के मुताबिक डॉलर में आगे मजबूती के संकेत बने हुए हैं। उन्होने कहा कि ट्रंप की नीतियों से संकेत हैं कि अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है साथ ही निवेश का फ्लो भी बढ़ सकता है। इसका असर डॉलर में तेजी के रूप में देखने को मिलेगा। ऐसे में रुपए में आने वाले समय में एक बार फिर गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़े: Reliance Jio effect: Idea को 10 साल में पहली बार लगा ये बड़ा झटका, हुआ 385 करोड़ रुपए का घाटा
कहां तक गिर सकता है रुपया
- अभिषेक ने अनुमान दिया है कि छोटी से मध्यम अवधि में एक बार फिर रुपया 68 के स्तर को छू सकता है।
- केडिया कमोडिटी के MD अजय केडिया के मुताबिक मध्यम अवधि में ग्लोबल संकेतों को देखते हुए रुपए में गिरावट बढ़ सकती है।
- हालांकि उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों से 70 के स्तर तक गिरने की आशंका काफी कम हो गई है।
- पॉजिटिव संकेतों के साथ डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त पर 66.55 का स्तर छू सकता है।
- वहीं, गिरावट आने पर अजय का अनुमान है कि मध्यम अवधि में रुपया 68.5 के स्तर पर आ सकता है।