Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब नहीं मिलेंगे वेटिंग टिकट, 1 जुलाई से रेलवे लागू करने जा रही है नया नियम

अब नहीं मिलेंगे वेटिंग टिकट, 1 जुलाई से रेलवे लागू करने जा रही है नया नियम

भारतीय रेलवे 1 जुलाई से आरक्षण संबंधित नए नियम लागू और सेवा में विस्तार करने जा रही है। नए नियम के तहत एक जुलाई से ऑनलाइन वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा।

Dharmender Chaudhary
Published : June 21, 2016 14:09 IST
New Services: अब नहीं मिलेंगे वेटिंग टिकट, 1 जुलाई से रेलवे लागू करने जा रही है नया नियम
New Services: अब नहीं मिलेंगे वेटिंग टिकट, 1 जुलाई से रेलवे लागू करने जा रही है नया नियम

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे 1 जुलाई से आरक्षण संबंधित नए नियम लागू और सेवा में विस्तार करने जा रही है। नए नियम के तहत एक जुलाई से ऑनलाइन वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा। वहीं राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा तत्काल टिकट का आरक्षण रद्द कराने पर आधा रिफंड मिल सकेगा। यही नहीं  क्षेत्री भाषाओं में भी टिकट मिलेंगे। यात्रियों के फीडबैक के आधार पर नई सुविधाओं की शुरुआत की जा रही है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और उनकी बचत भी होगी।

वेटिंग टिकट का सिस्टम बंद होगा

1 जुलाई से रेल यात्रियों को केवल कन्फर्म व आरएसी टिकट दिए जाएंगे। रेलवे की ओर से ऑनलाइन वेटिंग टिकट का सिस्टम बंद कर दिया जाएगा। यात्रियों को दूसरी ट्रेन में यात्रा का विकल्प दिया जाएगा ताकि यात्रियों को वेटिंग के इंतजार से छुटकारा मिल सके। वहीं तत्काल आरक्षण के नियमों में हुए बदलाव से फायदा मिलेगा। पहले तत्काल में टिकट लेने के लिए दो बार सोचना पड़ता था, नहीं कन्फर्म हुआ तो पूरे पैसे बेकार हो जाएंगे। अब कम से अब आधे पैसे तो वापस मिलेंगे। इसके अलावा अब टिकट अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में मिलेगी।

भारतीय रेल से जुड़े कुछ Facts

Indian Rail

rail-4  Indian Rail

rail-7 (1)Indian Rail

rail-1  Indian Rail

rail-6  Indian Rail

rail-2  Indian Rail

rail-3  Indian Rail

rail-5  Indian Rail

तत्काल बुकिंग टिकट कैंसिल करना पर मिलेगा 50% रिफंड 

एक जुलाई से तत्काल टिकट रद्द कराने पर 50 फीसदी किराए की रकम वापस मिलेगी। यानी अब पूरे पैसों का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। तत्काल टिकट की बुंकिग समय में भी बदलाव किया गया है। 1 जुलाई से एसी कोच के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बुकिंग खिड़की खुली खुलेगी। इसके अलावा सुविधा ट्रेनों को रद्द कराने पर कोच के हिसाब से पैसे निर्धारित होंगे। इसमें अलग-अलग क्लास के लिए काटे जाने वाली रकम अलग-अलग होगी। एसी फर्स्ट और सेकंड एसी (2 टियर) का टिकट रद्द कराने पर 100 रुपए काटे जाएंगे। इसी तरह एसी थर्ड (3 टियर एसी) के लिए 90 रुपए और स्लीपर क्लास का टिकट रद्द कराने पर 6 0 रुपए काटे जाएंगे।

राजधानी और शताब्दी में बढ़ेंगे कोच

राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में सफर के लिए लोगों की भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध करवाने के लिए कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि लोगों को अधिक संख्या में कंफर्म टिकट मिल सके। इसके साथ ही राजधानी-शताब्दी में सफर करने वाले यात्रियों को पेपरलैस टिकटिंग की सुविधा दी जाएगी। यानी उनके दिए मोबाइल नंबर पर टिकट की सारी जानकारी उपलब्ध होगी। जो सफर के दौरान परिचय पत्र के साथ टीटीई को दिखानी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement