Key Highlightsमोबाइल एप में सुधार करने की तैयारी में रेलवेटिकट बुकिंग से लेकर खाने तक का दे सकेंगे ऑर्डरइस एप से टैक्सी भी कर सकेंगे बुकनई दिल्ली। रेल यात्रियों को आसान यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय रेल अपने मोबाइल एप्लीकेशन में सुधार करने की योजना बना रहा है। इस एप के जरिए रेलवे अपने उपभोक्ताओं को सभी यात्री सुविधा मुहैया करा सकेगा।रेल मंत्रालय के गैर भाड़ा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया, हम रेलवे के यात्रियों के लिए एक इंटीग्रेटेड मोबाइल एप्लीकेशन बना रहे हैं जिसमें उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा।एप से कर सकेंगे ये कामएप से आप पूरी यात्रा टिकट से लेकर टैक्सी आरक्षण तक कर सकेंगे।खाने का पूर्व आदेश, कुली सेवाओं के लिए आवेदन, आराम करने के लिए कक्ष भी बुक कर पाएंगे।बिस्तर की चादर, डिब्बे में सफाई की कमी को लेकर शिकायत, डिजिटल मनोरंजन हासिल करने में मददगार होगा।इसके अलावा रेल टिकट में प्रतीक्षा सूची में रहने पर हवाई जहाज के लिए टिकट आरक्षित करवाने सहित अन्य सेवाओं की सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकेगा।जानिए रेलवे से जुड़े रोचक तथ्यIndian RailIndian RailIndian RailIndian RailIndian RailIndian RailIndian RailIndian Railट्रेनों में विदेशी नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक रियायत नहीं मिलेगीरेल मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत से जुड़े नियमों में संशोधन किया है।इसके तहत अब ट्रेनों में यात्रा करने वाले विदेशी इस रियायत के पात्र नहीं होंगे।भारतीय राष्ट्रीयता वाले केवल उन वरिष्ठ नागरिकों को ही रियायत देने का निर्णय लिया है, जो स्थाई रूप से भारत में निवास करते हैं।