Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय रेलवे में भी आएगा एयरलाइन जैसा मॉडल, ट्रेन टिकट पर मिल सकता है डिस्‍काउंट

भारतीय रेलवे में भी आएगा एयरलाइन जैसा मॉडल, ट्रेन टिकट पर मिल सकता है डिस्‍काउंट

रेल मंत्री पियूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारतीय रेलवे डायनामिक प्राइसिंग के तहत एक ऐसे मॉडल का अध्‍ययन कर रही है, जहां ट्रेन टिकट्स को डिस्‍काउंट पर ऑफर किया जा सकता है, जैसा कि एयरलाइंस में होता है।

Written by: Abhishek Shrivastava
Updated : December 16, 2017 21:09 IST
indian railway
indian railway

नई दिल्‍ली। रेल मंत्री पियूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारतीय रेलवे डायनामिक प्राइसिंग के तहत एक ऐसे मॉडल का अध्‍ययन कर रही है, जहां ट्रेन टिकट्स को डिस्‍काउंट पर ऑफर किया जा सकता है, जैसा कि एयरलाइंस में होता है।

गोयल  ने कहा कि फ्लेक्‍सी फेयर में केवल ट्रेन किराये में बढ़ोतरी ही क्‍यों होनी चाहिए। एयरलाइंस और होटल्‍स की तरह रेलवे को भी ऐसे रूट पर डिस्‍काउंट ऑफर करना चाहिए जहां ऑक्‍यूपेंसी तुलनात्‍मक रूप से कम है। हम इस संभावना पर गहनता से विचार कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्‍वनी लोहारी एयर इंडिया से आए हैं, इसलिए इस संभावना का अध्‍ययन भी वहीं करेंगे।

रेलवे सम्‍मेलन ‘संपर्क, समन्‍वय, संवाद’ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए गोयल ने कहा कि यह समय इन्‍नोवेशन और आर्थिक लक्ष्‍यों को हासिल करने का है। गोयल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए 10 सिद्धांत बताए, निर्णायक नेतृत्‍व, सभी भागीदारों के साथ साझेदारी, परिणाम-उन्‍मुख कार्रवाई, समयबद्ध निष्‍पादन और तीव्र विवाद समाधान, मूल कारण विश्‍लेषण, कानून और पारदर्शिता के नियम, मुद्दों की वरियता, टेक्‍नोलॉजी पर ध्‍यान, इन्‍नोवेटिव वित्‍तपोषण और जवाबदेही तथा गहन निगरानी।

इस सम्‍मेलन में राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन के लिए राउंड ट्रिप की संभावना पर भी चर्चा की गई। गोयल ने कहा कि अभी दिल्‍ली से राजधानी मुंबई जाती है और स्‍टेशन पर साफ-सफाई के लिए घंटो रुकती है। इस समय में इसे एक छोटी यात्रा के लिए उपयोग किया जा सकता है। गोयल ने कहा कि इससे आगे बढ़कर वह चाहते हैं कि दिल्‍ली और मुंबई के बीच यात्रा को 11 घंटे में पूरा किया जाए और दोनों स्‍टेशन पर आधा-आधा घंटे में इसकी साफ-सफाई की जाए। जिससे राउंड ट्रिप को संभव बनाया जा सकेगा।  

गोयल ने यह भी सुझाव दिया कि राजधानी एक्‍सप्रेस को दिल्‍ली से शाम चार बजे के बजाये पांच बजे चलाया जाए, जिससे लोगों को काम करने के लिए एक घंटा और अधिक मिलेगा। इसी प्रकार यह ट्रेन मुंबई सुबह छह बजे के बजाये 7 बजे पहुंचे, जिससे लोगों को सोने के लिए अतिरिक्‍त एक घंटा मिल सकेगा। रेल मंत्रालय के मुताबिक, गोयल ने समयबद्ध अनुपालन पर जोर दिया ताकि लागत लक्ष्‍य को हासिल किया जा सके और प्रदर्शन में सुधार लाया जा सके।    

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement