Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जुलाई से चलेगी ओवरनाइट डबल डेकर AC ट्रेन उदय, इसमें होंगी ऑटोमेटिक फूड और कोल्‍ड ड्रिंक वेंडिंग मशीनें

जुलाई से चलेगी ओवरनाइट डबल डेकर AC ट्रेन उदय, इसमें होंगी ऑटोमेटिक फूड और कोल्‍ड ड्रिंक वेंडिंग मशीनें

भारतीय रेल जुलाई में उत्‍कृष्‍ट डबल डेकर AC यात्री (उदय) एक्‍सप्रेस की शुरुआत करने जा ही है। यह ट्रेन हाई डिमांड वाले रूट पर ओवरनाइट जर्नी के लिए चलेगी।

Manish Mishra
Updated : April 24, 2017 12:32 IST
जुलाई से चलेगी ओवरनाइट डबल डेकर AC ट्रेन उदय, इसमें होंगी ऑटोमेटिक फूड और कोल्‍ड ड्रिंक वेंडिंग मशीनें
जुलाई से चलेगी ओवरनाइट डबल डेकर AC ट्रेन उदय, इसमें होंगी ऑटोमेटिक फूड और कोल्‍ड ड्रिंक वेंडिंग मशीनें

नई दिल्‍ली। भारतीय रेल जुलाई में उत्‍कृष्‍ट डबल डेकर AC यात्री (उदय) एक्‍सप्रेस की शुरुआत करने जा ही है। यह ट्रेन हाई डिमांड वाले रूट पर ओवरनाइट जर्नी के लिए चलेगी। 120 सीटर AC कोच वाले इस ट्रेन में न केवल आरामदायक कुर्सियां होंगी बल्कि यात्रियों के लिए फूड और चाय या कोल्‍ड ड्रिंक के लिए ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनें भी लगी होंगी। यह भी पढ़ें :PM मोदी ने राज्‍य सरकारों से कहा, GST को समय पर लागू करने की व्‍यवस्‍था अविलंब करें

सामान्‍य मेल या एक्‍सप्रेस ट्रेन के 3AC से कम होगा किराया

उदय की सेवा हाई डिमांड रूट जैसे दिल्‍ली-लखनऊ के लिए होगी और इसका किराया भी सामान्‍य मेल या एक्‍सप्रेस ट्रेनों के 3AC की तुलना में कम होगा। इसके प्रत्‍येक कोच में वाई-फाई स्‍पीकर से लैस एक बड़ी LCD स्‍क्रीन होगी। रेल मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार, डबल डेकर उदय की खासियत 3AC से कम किराए में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है। इस ट्रेन में आम ट्रेनों के मुकाबले 40 फीसदी अधिक यात्री ट्रैवल कर सकते हैं। इससे रेलवे को हाई डिमांड वाले रूटों पर यात्रियों की भीड़ कम करने में मदद मिलेगी।

सोने के लिए नहीं होगा बर्थ लेकिन सीटें होंगी आरामदायक

उदय में सोने के लिए बर्थ तो नहीं होगा लेकिन इसकी सीटें आरामदायक होंगी ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। प्रत्‍येक कोच में बायो-टॉयलेट्स होंगे। आपको बता दें कि इस ट्रेन की घोषणा 2016-17 के रेल बजट में की गई थी और इसकी रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा होने की उम्‍मीद है। यह भी पढ़ें : माल्‍या के किंगफिशर हाउस को बेचने के लिए बैंकों ने ढूंढा तरीका, अपना रहे हैं द्विपक्षीय समझौते का फॉर्मूला

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement