नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने आज यानी 13 जनवरी 2020 को लगभग 300 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं वहीं दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें आज 2 से 5 घंटे की देरी से आ रही हैं। भारतीय रेलवे के मुताबिक, ज्यादातर ट्रेन लंबी दूरी की हैं। हैदराबाद-नई दिल्ली तेलगांना एक्सप्रेस सबसे ज्यादा देरी से दिल्ली आ रही है, यह ट्रेन पांच घंटे की देरी से पहुंच रही है।
नार्दन रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 3 घंटे 20 मिनट, रीवा-आनन्द विहार एक्सप्रेस 4 घंटे 15 मिनट, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, चेन्नई-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, सहरसा-अमृतसर गरीब रथ 2 घंटे 30 मिनट और फैजाबाद दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।
300 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे ने आज यानी 13 जनवरी 2020 को लगभग 300 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रेलवे ने विभिन्न कारणों के चलते सुपर फास्ट एक्सप्रेस, एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर समेत स्पेशल रेलगाड़ियों को कैंसिल किया है। बताया जा रहा है कि कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त की गई हैं। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) के मुताबिक, 313 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की गई हैं साथ ही यहां पर आप कैंसिल की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट भी देख सकते हैं। आंशिक या पूरी तरह से रद्द ट्रेनों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
14307/14308 बरेली-प्रयागघाट-बरेली रेलगाड़ी की सेवा बहाल
माघ मेले के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 14308 बरेली-प्रयागघाट रेलगाड़ी की सेवा दिनांक 10-01-2020 से 31-01-2020 तक तथा 14307 प्रयागघाट-बरेली रेलगाड़ी की सेवा दिनांक 10-01-2020 से 01-02-2020 तक बहाल की जाएगी ।