Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेल यात्रियों पर हुई ‘प्रभु’ की कृपा, लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ेगी 3AC कोचों की संख्‍या

रेल यात्रियों पर हुई ‘प्रभु’ की कृपा, लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ेगी 3AC कोचों की संख्‍या

रेलवे AC कोचों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों में 3AC कोचों की संख्या बढ़ाएगा।

Manish Mishra
Published : April 23, 2017 13:39 IST
रेल यात्रियों पर हुई ‘प्रभु’ की कृपा, लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ेगी 3AC कोचों की संख्‍या
रेल यात्रियों पर हुई ‘प्रभु’ की कृपा, लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ेगी 3AC कोचों की संख्‍या

नई दिल्ली। रेलवे AC कोचों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों में 3AC कोचों की संख्या बढ़ाएगा। रेलवे के आंकड़ें दिखाते हैं कि एक अप्रैल 2016 से 10 मार्च 2017 के बीच लंबी दूरी की ट्रेनों में 3AC कोचों में 17 फीसदी यात्रियों ने सफर किया जो यात्री भाड़े से हुई कुल आमदनी का 32.60 फीसदी है। यह भी पढ़ें : मुंबई में सबसे अधिक महंगा हुआ पेट्रोल, राज्‍य सरकार ने लगाया 3 रुपए का सूखा उपकर

आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले वर्ष 16.69 फीसदी के मुकाबले इस वर्ष यात्रियों की भागीदारी 17.15 फीसदी होने से 3AC की मांग बढ़ रही है। पिछले वर्ष एक अप्रैल 2016 से 10 मार्च 2017 के बीच यात्रियों से होने वाली आय भी 32.60 फीसदी से बढ़कर 33.65 फीसदी हो गई। स्लीपर क्लास से इस अवधि में 59.78 फीसदी यात्रियों ने यात्रा की और यात्री भाड़े से होने वाली आमदनी में 44.78 फीसदी का योगदान किया। पिछले वर्ष स्लीपर क्लास ने 60 फीसदी यात्रियों को सफर कराया और इससे उसे 45.94 फीसदी की आमदनी हुई।

स्लीपर क्लास की मांग में अब कमी का चलन देखा जा रहा है क्योंकि अधिक यात्री 3AC को ज्‍यादा तरजीह दे रहे हैं। रेलवे मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों में धीरे धीरे 3AC कोचों की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे ने हाल ही में हमसफर एक्सप्रेस शुरू की थी जिसमें केवल 3AC कोच थे और इसके सकारात्मक परिणाम मिले। यह भी पढ़ें :माइक्रोसाफ्ट इंडिया ने शुरू की एक नई छुट्टी, पिता बनने पर अब मिलेगा 6 हफ्ते का अवकाश

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement