नई दिल्ली। देश में साल दर साल बढ़ती बेरोजगारी के बीच रेलवे ने बेरोजगार लोेगों के लिए बड़ी राहत की पेशकश की है। अगर आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो भारतीय रेल में बड़ी संख्या में नौकरियां निकली हैं। खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन नौकरियों के बारे में जानकारी दी है। अपने ट्वीट में रेल मंत्री ने कहा है कि युवाओं को अवसर देते हुए ग्रुप डी के 62907 पदों के लिए भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुका है और इच्छुक अभ्यर्थी 12 मार्च तक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे ने ग्रुप डी के 62907 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल तथा ITI पास रखी है। 18-31 वर्ष के बीच की आयु वाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 62907 पदों में से 31889 पद सामान्य वर्ग, 16502 पद अन्य पिछड़े वर्ग, 9453 पद अनुसूचित जाती और 5061 पद अनुसूचित जनजाती वर्ग के लिए हैं।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपए और छूट प्राप्त वर्गों के लिए 250 रुपए रखा गया है। इन पदों के आवेदन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन करना होगा। भर्ती से जुड़ी कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी ।