Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पासपोर्ट में पिता या पति का नाम छापना जरूरी नहीं, पैनल ने की सिफारिश

पासपोर्ट में पिता या पति का नाम छापना जरूरी नहीं, पैनल ने की सिफारिश

इंटर मिनिस्ट्रियल पैनल की सिफारिशों के मुताबिक पासपोर्ट आवेदनकर्ता को पिता, माता या पति का नाम छापने के नियम से मुक्ति दे देनी चाहिए।

Ankit Tyagi
Published : November 06, 2016 17:32 IST
पासपोर्ट में पिता या पति का नाम छापना जरूरी नहीं, इंटर मिनिस्ट्रियल पैनल ने की सिफारिश
पासपोर्ट में पिता या पति का नाम छापना जरूरी नहीं, इंटर मिनिस्ट्रियल पैनल ने की सिफारिश

नई दिल्ली। महिलाओं के पासपोर्ट बनाने को लेकर इंटर मिनिस्ट्रियल पैनल ने बड़ी सिफारिशें जारी की है। अगर ये सिफारिशें लागू हो गई तो पासपोर्ट आवेदनकर्ता को पिता, माता या पति का नाम छापने के नियम से मुक्ति मिल जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने भेजी अहम रिपोर्ट

  • विदेश मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पिता, माता या पति का नाम ना छापने की पद्धति वैश्विक स्‍तर पर मान्‍य है।
  • इसलिए मंत्रालय को इन सब डिटेल से बचना चाहिए।
  • पैनल ने साथ ही माना कि यह जानकारी इमिग्रेशन के दौरान किसी काम नहीं आती।
  • इसके अनुसार कहा गया है कि ज्‍यादातर देशों, विशेष रूप से विकसित देशों में पासपोर्ट बुकलेट पर छापने के लिए पिता, माता, पति/पत्‍नी और पेज नंबर 35 की जानकारियों को नहीं मांगा जाता।

तस्वीरों में देखिए सबसे पावरफुल पासपोर्ट

Powerful Passport

1 (99)IndiaTV Paisa

4 (90)IndiaTV Paisa

3IndiaTV Paisa

5 (86)IndiaTV Paisa

2IndiaTV Paisa

जल्द दूर होंगी शिकायतें

  • पैनल ने हालांकि कहा कि इन डिटेल्‍स की जरुरत हो सकती है लेकिन विदेश मंत्रालय को पासपोर्ट बुकलेट पर इसे छापने की आवश्‍यकता नहीं है। क्‍योंकि महिलाओं की ज्‍यादातर शिकायतें इसी पेज से जुड़ी होती हैं।
  • इस पैनल में महिला एवं बाल विकास, विदेश मंत्रालय और केंद्रीय पासपोर्ट संगठन के अधिकारी शामिल हैं।
  • इसे तीन महीने पहले पासपोर्ट एक्‍ट 1967 और पासपोर्ट रूल्‍स 1980 की समीक्षा के लिए गठित किया गया था।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, ”इमिग्रेशन की प्रक्रिया के दौरान केवल पेज नंबर दो पर छपी जानकारी ही चाहिए होती है। इस पेज पर पासपोर्ट होल्‍डर का नाम, लिंग, राष्‍ट्रीयता, जन्‍म और पासपोर्ट डिटेल छपी होती है। सिंगल, अलग रही और तलाकशुदा महिलाओं की शिकायत होती हैं कि जब उनसे ये सब डिटेल मांगी जाती हैं तो उन्‍हें काफी परेशानी होती है।”

इसलिए उठा था ये मुद्दा

  • गौरतलब है कि महिला एवं बाल कल्‍याण मंत्री मेनका गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को खत लिखकर एक सिंगल पैरेंट प्रियंका गुप्‍ता के मामले का जिक्र किया था।
  • प्रियंका को पासपोर्ट अधिकारियों ने उनकी बेटी का पासपोर्ट जारी करने से इसलिए मना कर दिया था क्‍योंकि वे पिता का नाम जानना चाहते थे।
  • पिता ने बेटी के जन्‍म के बाद उसे छोड़ दिया था।
  • मेनका ने बताया था पासपोर्ट गाइडलाइंस में अब भी पिता का नाम देना जरूरी होता है।
  • जबकि दिल्ली हाईकोर्ट जुलाई में कह चुका है कि पिता का नाम देना जरूरी नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement