Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्तान के मुकाबले बेहद पावरफुल है भारत का पासपोर्ट, जानिए अमेरिका समेत अन्य देशों की रैकिंग

पाकिस्तान के मुकाबले बेहद पावरफुल है भारत का पासपोर्ट, जानिए अमेरिका समेत अन्य देशों की रैकिंग

49 स्कोर के साथ भारतीय पासपोर्ट 76वें पायदान पर हैं। यह रैंकिंग बहुत बढ़िया नहीं है लेकिन पाकिस्तान और अन्य एशियाई देशों के मुकाबले यह काफी बेहतर है।

Ankit Tyagi
Updated : September 26, 2016 16:50 IST
पाकिस्तान के मुकाबले बेहद पावरफुल है भारत का पासपोर्ट, जानिए अमेरिका समेत अन्य देशों की रैंकिंग
पाकिस्तान के मुकाबले बेहद पावरफुल है भारत का पासपोर्ट, जानिए अमेरिका समेत अन्य देशों की रैंकिंग

नई दिल्ली। विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट जरूरी होता है, लेकिन पासपोर्ट किसी देश की ताकत मापने का पैमाना माना जाता है। हाल में जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक 49 स्कोर के साथ भारतीय पासपोर्ट 76वें पायदान पर हैं। हालांकि यह रैंकिंग बहुत बढ़िया नहीं है लेकिन पाकिस्तान और अन्य एशियाई देशों के मुकाबले यह काफी बेहतर है। अगर अफगानिस्तान को छोड़ दे तो पाकिस्तान 27 स्कोर के साथ अंतिम (198 नंबर) पायदान पर है।

यह भी पढ़े: पाक के साथ हुआ युद्ध तो भारत की अर्थव्‍यवस्‍था हो जाएगी एक दशक पीछे, छिन जाएगा फास्‍टेस्‍ट ग्रोइंग इकोनॉमी का टैग

जर्मनी टॉप पर

  • पासपोर्ट की रैंकिंग के मामले में 158 स्कोर के साथ जर्मनी और स्वीडन पहली पॉजिशन पर हैं।
  • इसके बाद दूसरे नंबर पर फ्रांस, स्विट्जरलैंड, स्पेन, फिनलैंड और यूके के पासपोर्ट हैं। इन्हें 157 नंबर दिए गए हैं।
  • इनके अलावा डेनमार्क, इटली, नीदरलैंड, बेल्जियम, साउथ कोरिया और नॉर्वे का पासपोर्ट 156 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर आता है।
  • दुनिया का सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका समेत सिंगापुर, लग्जमबर्ग, ऑस्ट्रिया और पुर्तगाल के पासपोर्ट को 155 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रखा गया है।
  • ग्रीस, आयरलैंड और जापान पांचवें नंबर पर हैं। कनाडा और न्यू जीलैंड को 153 के स्कोर के साथ छठे नंबर पर रखा गया है।
  • इसके अलावा यूरोपीय हंगरी और चेक रिपब्लिक के पासपोर्ट को 152 के स्कोर के साथ 7वें नंबर पर रखा गया है।
  • इन देशों के अलावा माल्टा, मलयेशिया, आइसलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, स्लोवेनिया और स्लोवाकिया जैसे देशों के पासपोर्ट को टॉप 10 की रैंकिंग में रखा गया है।

तस्वीरों में देखिए घूमने के लिहाज से दुनिया के 10 सबसे सस्ते डेस्टिनेशन्स

10 cheapest destinations around the world

budapest  IndiaTV Paisa

tenerife,spain  IndiaTV Paisa

Bangkok,-Thailand  IndiaTV Paisa

Hanoi,Vietnam  IndiaTV Paisa

Cape-Twon,-South-Africa  IndiaTV Paisa

Faro,Portugal  IndiaTV Paisa

Auckland,-new-zeland  IndiaTV Paisa

Corfu,-Greece  IndiaTV Paisa

Sharm-el-sheikh,-egypt  IndiaTV Paisa

kaula-lampur  IndiaTV Paisa

49 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं भारतीय

  • ग्‍लोबल ऑर्टन कैपिटल फर्म इंडेक्‍स में भारत को 77वीं रैकिंग मिली है।
  • इंडेक्‍स रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के लोग 49 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।
  • पिछले साल हेनले एंड पार्टनर्स कन्सल्टेंसी फर्म की ओर से जारी की गई ऐसे ही इंडेक्‍स में भारत को 84वां स्‍थान मिला था।

क्‍या होता है वीजा फ्री एंट्री का मतलब

  • वीजा फ्री यात्रा का मतलब होता है किसी देश में बिना वीजा के ही एंट्री कर लेना।
  • उस देश के लोग जिस देश में घूमने या जाना चाहते हैं, तो वहां की सरकार ‘वीजा ऑन अराइवल’ की सुविधा देती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement