नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) अपने शेयर प्रीमियम खातों के कोष का इस्तेमाल कर अपने कुल 6,978 करोड़ रुपये के नुकसान को वित्त वर्ष के अंत तक बट्टे खाते (राइट आफ) में डालेगा। शेयर प्रीमियम खाता किसी कंपनी के बही खाते में इक्विटी खाता होता है। इसमें शेयरधारकों को जारी किए गए शेयरों पर उनके द्वारा किए गए अतिरिक्त भुगतान की राशि को रखा जाता है।
बैंक ने कहा है कि 31 मार्च, 2017 तक उसके शेयर प्रीमियम खाते में 7,650.06 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध थी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने इस राशि का इस्तेमाल कर 6,978.94 करोड़ रुपये के घाटे को बट्टे खाते में डालने की अनुमति दे दी है। बैंक ने 30 जनवरी को शेयर धारकों की असाधारण आम बैठक बुलाई है जिसमें इसके लिए उनकी मंजूरी ली जाएगी।
राइट ऑफ की इस घोषणा के बाद से आज बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह यह शेयर बाजार के टॉप गेनर में शामिल था। वहीं अभी इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर 4.32 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह शेयर 24.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है।