लंदन। लिबर्टी हाउस के 44 वर्षीय संस्थापक भारतीय मूल के उद्योगपति संजीव गुप्ता टाटा स्टील के यूके बिजनेस को बंद होने तथा हजारों लोगों को बेरोजगार होने से बचा सकते हैं। गुप्ता, जो कि अभी तक यूके में कई स्टील प्लांट को बंद होने से रोकने के साथ ही सैकड़ों लोगों का रोजगार बचा चुके हैं, ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी कंपनी टाटा स्टील के घाटे में चल रहे यूके बिजनेस को खरीदने के लिए मंगलवार को अपनी बोली पेश करेगी।
कमोडिटीज ट्रेडिंग फर्म लिबर्टी हाउस ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसकी एक टीम पोर्ट टालबोट स्टील प्लांट के लिए बोली तैयार कर रही है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लिबर्टी हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को लिबर्टी अपना लेटर ऑफ इंटेंट (अभिरुचि का पत्र) टाटा स्टील को सौंपेगा। गुप्ता ने टाटा स्टील के इस प्लांट के लिए एक कठोर टर्नअराउंड योजना का प्रस्ताव दिया है, जिसके तहत ब्लास्ट फर्नेस को बंद कर और घरेलू बाजार में पैदा होने वाले स्क्रैप से स्टील का उत्पादन कर 1 अरब पाउंड की बचत की जा सकती है।
गुप्ता को यह सुझाव टाटा स्टील के पूर्व एग्जीक्यूटिव्स ने दिए हैं। इनमें टाटा के यूरोप में लांग प्रोडक्ट्स बिजनेस के पिछले साल तक प्रमुख रहे जॉन बोल्टन भी शामिल हैं। बोल्टन ने पिछले महीने ही लिबर्टी हाउस को ज्वाइन किया है, जो स्कॉटलैंड में इसके स्टील बिजनेस का संचालन करेंगे, यह बिजनेस भी लिबर्टी हाउस ने टाटा से खरीदा है। लिबर्टी हाउस इस सौदे के लिए मैकक्वायर कैपिटल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मदद के लिए बातचीत कर रही है।