Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंडियन ऑयल ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में शुरू किया औचक निरीक्षण, डिपो और पेट्रोल पंपों की हो रही है जांच

इंडियन ऑयल ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में शुरू किया औचक निरीक्षण, डिपो और पेट्रोल पंपों की हो रही है जांच

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने रिटेल आउटलेट्स पर गड़बड़ी की जांच के लिए अपने पूर्वोत्‍तर स्थित डिपो और पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण शुरू किया है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: July 05, 2017 13:25 IST
इंडियन ऑयल ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में शुरू किया औचक निरीक्षण, डिपो और पेट्रोल पंपों की हो रही है जांच- India TV Paisa
इंडियन ऑयल ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में शुरू किया औचक निरीक्षण, डिपो और पेट्रोल पंपों की हो रही है जांच

गोवाहाटी। सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने रिटेल आउटलेट्स पर गड़बड़ी की जांच के लिए अपने पूर्वोत्‍तर स्थित डिपो और पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण शुरू किया है। कंपनी ने यह काम देश के कुछ राज्यों में गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद शुरू किया है।

कंपनी ने यह काम 15 जून को शुरू किया था और उसके बाद से उसे निरीक्षण कार्य के दौरान असम, मेघालय और नगालैंड के 14 ईंधन डिपो पर विभिन्न प्रकार की गड़बड़ी का पता चला है। इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक दीपांकर रे ने कहा, हमने यह काम हमारे डिपो से निकलने वाले ईंधन की गुणवत्‍ता और मात्रा की जांच करने को लेकर शुरू किया है। वास्तव में उत्‍तर प्रदेश और महाराष्ट्र में डिपो से ईंधन की निकासी के समय गड़बड़ियां पकड़ी गईं हैं। इसके बाद ही आईओसी ने पूरे देश में इस प्रकार का निरीक्षण करने का फैसला किया है।

इंडियन ऑयल ने इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर संयुक्त विशेष कार्यबल (एसटीएफ) गठित करने का फैसला किया। इस कार्यबल ने 20 प्रतिशत डिपो की औचक जांच का फैसला किया। रे ने कहा, सभी ईंधन कंपनियों ने इस प्रकार के निरीक्षण का फैसला किया है। हालांकि, आईओसी ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के डीलरों का औचक निरीक्षण करने का फैसला किया और इस काम के लिए उसने 45 टीमें बनाई हैं, जिसमें 100 अधिकारियों को शामिल किया गया है।

आईओसी के पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में 879 पेट्रोल पंप हैं, जिनमें से 542 अकेले असम में ही हैं। उन्होंने कहा, गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद हम तुरंत उस डिपो और पेट्रोल पंप से बिक्री को निलंबित कर देते हैं। हालांकि, जांच पड़ताल पूरी होने, प्रमाणीकरण करने तथा मशीनों को ठीक करने के बाद आठ पेट्रोल पंपों को फिर से चालू किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement