Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक साल में 100 अरब डॉलर जुटा सकता है भारतीय शेयर बाजार : BSE सीईओ

एक साल में 100 अरब डॉलर जुटा सकता है भारतीय शेयर बाजार : BSE सीईओ

बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष चौहान ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार सालाना 100 अरब डॉलर तक जुटा सकता है।

Manish Mishra
Published : March 20, 2017 10:29 IST
एक साल में 100 अरब डॉलर जुटा सकता है भारतीय शेयर बाजार : BSE सीईओ
एक साल में 100 अरब डॉलर जुटा सकता है भारतीय शेयर बाजार : BSE सीईओ

नई दिल्ली। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष चौहान ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार सालाना 100 अरब डॉलर तक जुटा सकता है और देश में फाइनेंस की जरूरतों को पूरा कर सकता है।

उन्होंने चालू वित्त वर्ष में इस एक्सचेंज के जरिए 30 अरब डॉलर जुटाए जाने का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश की नई सरकार के सामने बिजली, गन्ना बकाया होगी प्रमुख चुनौतियां

उन्होंने कहा कि कैपिटल मार्केट में देश की ग्रोथ की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचा, नई कंपनी स्थापित करने, मौजूदा कंपनी के विस्तार, रोजगार सृजन तथा अन्य जरूरतों के लिए अगले 10 साल में जरूरी करीब 2,000 अरब डॉलर का करीब आधा का योगदान करने की क्षमता है।

चौहान ने कहा कि देश में उच्च बचत दर को देखते हुए यह लक्ष्य पूरी तरह हासिल करने योग्य है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में फंड जुटाने के लिए देश में बॉन्‍ड बाजार को शेयर बाजार के मुकाबले अधिक बड़ी भूमिका निभाने की जरूरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिये जरूरी बुनियादी ढांचा और प्रौद्योगिकी पहले से है। चौहान ने कहा कि बाजार का एक महत्वपूर्ण कार्य पूंजी निर्माण है। शेयर बाजार का हाल ही में काफी सफल IPO आया है।

यह भी पढ़ें :मारुति, टाटा मोटर्स और रेनो की बढ़ी बाजार हिस्सेदारी, अप्रैल-फरवरी में बिकीं कुल 27.64 लाख गाड़ियां

चौहान ने कहा, भारत को अगले 10 साल में 2,000 से 2500 अरब डॉलर के फंड की जरूरत है और इसके लिये एक्सचेंज को भी खड़ा होना होगा और उसे गिना जाना चाहिए। भारत अकेले बैंक से इतना कोष नहीं जुटा सकता।

उन्होंने कहा, अगर आधा फंड बाजार से जुटाया जाए और आधा बैंकों से तब 1,000 अरब डॉलर शेयर बाजारों से जुटाया जा सकता है। इसमें गिफ्ट सिटी (इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर) और घरेलू बाजार शामिल हो सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement