नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स (आईएचसी) ने अपने ताज बोस्टन होटल की बिक्री 12.5 करोड़ डॉलर (839 करोड़ रुपए) में पूरी होने की घोषणा की है।
ताज ग्रुप ऑफ होटल्स का परिचालन करने वाली आईएचसी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। आईएचसी ने कहा कि बिक्री से मिली राशि का उपयोग बकाया ऋण चुकाने के लिए किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस होटल का संचालन और प्रबंधन आईएचएमएस (यूएसए) एलएलसी द्वारा किया जाता रहेगा, इसके लिए नई कंपनी के साथ मैनेजमेंट सर्विसेस एग्रीमेंट किया गया है। इससे बोस्टन मार्केट में ताज की उपस्थिति सुनिश्चित होगी।
इंडियन होटल्स ताज बोस्टन होटल बेचेगी, इंडियन होटल्स कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 88 करोड़ रुपए
आईएचसी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने इस साल मई में ताज बोस्टन की बिक्री की मंजूरी दी थी। 2015-16 में बोस्टन स्थिन होटल का शुद्ध घाटा टैक्स से पहले बढ़कर 73 लाख डॉलर हो गया, जो कि 2014-15 में 67 लाख डॉलर था। ताज बोस्टन का कुल रेवेन्यू 2015-16 में 1.15 फीसदी गिरकर 3.41 करोड़ डॉलर रह गया, जो कि 2014-15 में 3.45 करोड़ डॉलर था। आईएचसी ने 2006 में ताज बोस्टन होटल का अधिग्रहण किया था। वैश्विक आर्थिक मंदी ने दुनियाभर में हॉस्पीटैलिटी सेक्टर पर विपरीत असर डाला है।