Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2020 तक भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री होगी और 'रईस', करीब 2.5 खरब रुपए होगी कुल कमाई

2020 तक भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री होगी और 'रईस', करीब 2.5 खरब रुपए होगी कुल कमाई

रिचर्स फर्म डेलॉएट की रिपोर्ट इंडीवुड में अनुमान लगाया गया है कि 2020 तक भारतीय फिल्म उद्योग की कमाई बढ़कर तकरीबन 2.5 खरब रुपये तक पहुंच जाएगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: September 26, 2016 13:31 IST
IndiWood Report: 2020 तक भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री होगी और ‘रईस’, करीब 2.5 खरब रुपए होगी कुल कमाई- India TV Paisa
IndiWood Report: 2020 तक भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री होगी और ‘रईस’, करीब 2.5 खरब रुपए होगी कुल कमाई

नई दिल्‍ली। पिछले 5 साल में भारतीय फिल्‍में जितनी तेजी से 100, 200 और 500 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई हैं, उसे देखते हुउ उम्‍मीद की जा रही है कि 2020 तक भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री कमाई के मामले में भी सुल्‍तान बन जाएगी।

रिचर्स फर्म डेलॉएट की फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर जाता रिपोर्ट इंडीवुड में अनुमान लगाया गया है कि अगले 4 साल यानि कि 2020 तक भारतीय फिल्म उद्योग की कमाई बढ़कर 3.7 अरब डॉलर (तकरीबन 2.5 खरब रुपये) तक पहुंच जाएगी।

सुपरस्‍टार रजनीकांत की ‘कबाली’ ने तोड़ दिए बॉक्‍स ऑफि‍स के सारे रिकॉर्ड, पहले दिन कमाए 250 करोड़ रुपए

यह भारतीय फिल्‍म उद्योग पर पहली खास रिपोर्ट है, जिसे हैदराबाद की रामोजी फिल्‍म सिटी के इंडीवुड कार्निवल में जारी किया गया।

तस्‍वीरों में देखिए 2016 में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍में

Boxoffice Collection

kabaliIndiaTV Paisa

sultanIndiaTV Paisa

airliftIndiaTV Paisa

rustomIndiaTV Paisa

neerjaIndiaTV Paisa

कमाई के आंकड़े koimoi.com के मुताबिक

रिपोर्ट की खास बातें

  • राजस्व के मामले में फिल्म उद्योग की कमाई फिलहाल 2.1 अरब डॉलर है।
  • बॉक्‍स ऑफिस की यह कमाई 2020 तक 3.7 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है।
  • भारतीय फिल्म उद्योग फिल्म निर्माण की संख्या के मामले में विश्व में सबसे बड़ा है।
  • भारत में हर साल 20 से भी अधिक भाषाओं में 1,500 से 2,000 फिल्में बनती हैं।
  • बड़ी संख्या में फिल्म निर्माण के बावजूद शुद्ध कमाई दुनिया के अन्य देशों से कम है।

लोगों का मनोरंजन पर बढ़ेगा खर्च, 2016-17 में बॉलीवुड को होगी 19,300 करोड़ से अधिक कमाई

  • इसके कारण कमजोर बुनियादी ढांचा, औसत टिकट कीमत (एटीपी) में धीमी वृद्धि है।
  • इसके अलावा जटिल कर प्रणाली, बढ़ते खर्च और वित्त पोषण में कमी भी कारण हैं।
  • पायरेस और प्रचलित कड़े सेंसरशिप मानदंड के चलते भी उद्योग मुश्किल में हैं।

इंडस्‍ट्री में बॉलिवुड की बादशाहत

  • कमाई के मामले में भारतीय फिल्म उद्योग में बॉलीवुड सबसे आगे है।
  • उद्योग की कुल कमाई का 43 प्रतिशत बॉलीवुड से आता है।
  • जबकि क्षेत्रीय फिल्मों का योगदान शेष 57 प्रतिशत है।
  • केबल और सेटेलाइट अधिकार और ऑनलाइन/डिजिटल राजस्व तेजी से बढ़ते क्षेत्र हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement