नई दिल्ली। एक तरफ भारतीय शेयर बाजार नई बुलंदियों पर है और दूसरी तरफ कई संस्थाएं मान रही हैं कि आने वाला समय भारतीय अर्थव्यवस्था का ही है। इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की रिसर्च संस्था मॉर्गन स्टैनली ने भी माना है कि लंबी अवधि के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के फंडामेंटल मजबूत हैं, मॉर्गने स्टैनली के मुताबिक अगले 10 साल के दौरान भारत की ग्रोथ सालाना 10 फीसदी रहेगी।
मॉर्गने स्टैनली के मुताबिक भारत में अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए जो कदम उठाए गए हैं उनकी वजह से भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। इसके अलावा वैश्विकरण से भी भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मॉर्गन स्टैनली के एशियन फाइनेशियल रिसर्च के हेड अनिल अग्रवाल के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था पहले से ही मजबूत स्थिति में है लेकिन डिजिटाइजेशन से इसमें और भी मजबूती आएगी।
मॉर्गन स्टैनली के भारत में इक्विटी रिसर्च हेड रिधम देसाई ने पिछले महीने कहा था कि डिजिटाइजेशन से भारत की जीडीपी में 50-75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा होगा। उनके मुताबिक अगले 10 साल में भारत की कुल जीडीपी 6 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2028 तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1 लाख के स्तर को पार कर जाएगा। इस लिहाज से देखें तो 10 साल में भारत की अर्थव्यवस्था चीन और अमेरिका को टक्कर देने लग जाएगी।