Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बहुत मजबूत रास्ते पर है भारत की अर्थव्यवस्था, IMF की मुखिया नोटबंदी और GST को बताया महत्वपूर्ण प्रयास

बहुत मजबूत रास्ते पर है भारत की अर्थव्यवस्था, IMF की मुखिया नोटबंदी और GST को बताया महत्वपूर्ण प्रयास

IMF की चेयरपर्सन क्रिस्टीन लेगार्ड ने बयान दिया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत रास्ते पर चल रही है और लंबी अवधि में इसमें तेजी से मजबूती देखने को मिलेगी

Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: October 15, 2017 16:07 IST
बहुत मजबूत रास्ते पर है भारत की अर्थव्यवस्था, IMF की मुखिया ने नोटबंदी और GST को बताया महत्वपूर्ण प्रयास- India TV Paisa
बहुत मजबूत रास्ते पर है भारत की अर्थव्यवस्था, IMF की मुखिया ने नोटबंदी और GST को बताया महत्वपूर्ण प्रयास

नई दिल्ली। एक तरफ देश में अर्थव्यवस्था के धीमेपन को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है तो दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत की अर्थव्यवस्था को बेहद मजबूत रास्ते पर बताया है। IMF की चेयरपर्सन क्रिस्टीन लेगार्ड ने बयान दिया है कि भारत की अर्थव्यवस्था बहुत ही मजबूत रास्ते पर चल रही है और मध्यम से लंबी अवधि में इसमें तेजी से मजबूती देखने को मिलेगी।

क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा नोटबंदी और गूड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) भारत की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण प्रयास हैं। छोटी अवधि के लिए इनकी वजह से कुछ सुस्ती आ सकती है लेकिन लंबी और मध्यम अवधि में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि IMF ने बहुत छोटी अवधि के लिए भारत को डाउनग्रेड किया है लेकिन भारत ने अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए जो आधारभूत सुधार किए हैं उनके दम पर मध्यम से लंबी अवधि में अर्थव्यवस्था फिर मजबूत होगी।

हाल ही में IMF सहित कई दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने 2017-18 के लिए भारत की ग्रोथ के अनुमान में कटौती की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी 2017-18 की लिए भारत की ग्रोथ का अनुमान घटाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement