Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय दंपत्ति ने शुरू की मलेशिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन, शरियत के अनुरूप मिलेंगी सेवाएं

भारतीय दंपत्ति ने शुरू की मलेशिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन, शरियत के अनुरूप मिलेंगी सेवाएं

एक भारतीय हिंदु दंपत्ति ने मलेशिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन शुरू की है, जिसमें शरियत के अनुरूप सेवाओं की पेशकश की जाएगी।

Abhishek Shrivastava
Published : December 23, 2015 18:13 IST
भारतीय दंपत्ति ने शुरू की मलेशिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन, शरियत के अनुरूप मिलेंगी सेवाएं
भारतीय दंपत्ति ने शुरू की मलेशिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन, शरियत के अनुरूप मिलेंगी सेवाएं

कुआलालंपुर। एक भारतीय हिंदु दंपत्ति ने मलेशिया की पहली इस्लामिक एयरलाइन शुरू की है, जिसमें शरियत के अनुरूप सेवाओं की पेशकश की जाएगी। इसमें उड़ान से पहले नमाज अदा करना, उड़ान के दौरान शराब या पोर्क से बने व्यंजन का परोसा नहीं जाना और महिला परिचारिकाओं के लिए पोशाक के सख्त नियम शामिल हैं।

रायनी एयर के संस्थापक रवि अलगेन्द्रन और उनकी पत्नी कार्तियानी गोविंदन ने आश्वासन दिया है कि सभी धर्मों के यात्रियों का उड़ान में स्वागत किया जाएगा। हालांकि उनकी नजर मुस्लिम बाजारों पर है। रवि ने मलय मेल को बताया कि यह अलगाव का मामला नहीं है। हमारा एक लक्षित बाजार है और एक सहज एवं अल्कोहल मुक्त वातावरण में यात्रा करने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति हमारे यहां घर जैसा महसूस करेगा। उन्होंने कहा कि शरियत के अनुरूप उद्योग में वृद्धि की भारी संभावना है। नागर विमानन विभाग के वरिष्ठ सहायक निदेशक जाफर जम्हारी ने कहा कि चालक दल में मुस्लिम सदस्यों को अपना सिर ढक कर रखना होगा और गैर-मुस्लिम सदस्यों को शरियत के मुताबिक वस्त्र पहनने होंगे।

आईसीआईसीआई बैंक अपनी वेबसाइट पर बेचेगा रेल टिकट 

आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिये रेल टिकटों की बिक्री करने के लिए रेलवे के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी के साथ गठबंधन किया है।

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने एक बयान में कहा कि वह जल्द ही अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन और प्रीपेड डिजिटल वॉलेट पर रेल टिकटों की बुकिंग की सुविधा शुरू करेगा। उपभोक्ताओं को सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और इसके बाद उन्हें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। बयान में यह भी कहा गया है कि यह सुविधा आईसीआईसीआई के ग्राहकों तक सीमित नहीं है, बल्कि किसी अन्य बैंक के ग्राहक भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement