![RBI](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
RBI
नई दिल्ली| भारतीय कंपनियां विदेश में स्थित अपनी यूनिट और कारोबार में लगातार निवेश बढ़ा रही हैं। जनवरी के महीने में भारतीय कंपनियों का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी बढ़ा है। बढ़त के बाद निवेश 210 करोड़ डॉलर रहा। रिजर्व बैंक के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले इसी महीने के दौरान घरेलू कंपनियों ने 147 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। अधिकांश कंपनियों ने ये पैसा विदेश में स्थित अपनी इकाइयों और कारोबार में लगाया था।
आरबीआई के ओवरसीज डायरेक्ट इनवेस्टमेंट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक मासिक आधार में जनवरी 2020 में दिसंबर 2019 की तुलना में अधिक निवेश हुआ। दिसंबर महीने में 199 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ था। इस दौरान देश से बाहर निवेश करने वाली कंपनियों में भारती एयरटेल लिमिटेड प्रमुख रही। उसने मॉरिशस में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी में 24.75 करोड़ डॉलर का निवेश किया। इसके अलावा , सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने नीदरलैंड में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी में 22.60 करोड़ डॉलर और अलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने बेल्जियम में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी में करीब 9 करोड़ डॉलर का निवेश किया।