Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Foreign Borrowings: भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज दिसंबर 2019 में 45 प्रतिशत गिरकर 2.09 अरब डॉलर

Foreign Borrowings: भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज दिसंबर 2019 में 45 प्रतिशत गिरकर 2.09 अरब डॉलर

भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज पिछले साल दिसंबर माह में सालाना आधार पर 45 प्रतिशत घटकर 2.09 अरब डॉलर पर आ गया। 

Written by: India TV Business Desk
Published on: February 09, 2020 14:11 IST
Indian companies, foreign borrowings - India TV Paisa

Indian companies foreign borrowings down 45 per cent to USD 2 billion in December 2019

मुंबई। भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज पिछले साल दिसंबर माह में सालाना आधार पर 45 प्रतिशत घटकर 2.09 अरब डॉलर पर आ गया। यह दिसंबर 2018 में 3.81 अरब डॉलर रहा था। इसमें मसाला बांड के जरिये जुटाया गया 3.7 करोड़ डॉलर का कर्ज भी शामिल है। 

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2019 में घरेलू कंपनियों ने 1.2 अरब डॉलर का कर्ज बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) के स्वत: मंजूरी मार्ग से जुटाये। मंजूरी मार्ग से 84 करोड़ डॉलर का बाह्य वाणिज्यिक कर्ज जुटाया गया। शेष 559.8 लाख डॉलर का कर्ज रुपये के मूल्य वाले बांड (आरडीबी) जारी कर जुटाए गये। 

आलोच्य माह के दौरान ईसीबी के स्वत: मंजूर मार्ग से एचपीसीएल-मित्तल पाइपलाइन ने 26.25 करोड़ डॉलर, एचडीएफसी क्रेडिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने 10 करोड़ डॉलर, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने 20 करोड़ डॉलर और टोयोटा फाइनेंशियल सर्विसेज ने 10 करोड़ डॉलर जुटाये। मंजूरी मार्ग से आरईसी लिमिटेड ने 50 करोड़ डॉलर और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन 25 करोड़ डॉलर जुटाये। इस दौरान, मसाला बॉन्ड या रुपये आधारित बॉन्ड से अकेले चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी ने 559.8 लाख डॉलर जुटाए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement