नई दिल्ली। भारतीय कंपनियों ने मई महीने में विदेशी बाजारों से 1.05 अरब डॉलर (करीब 6820 करोड़ रुपए) का कर्ज जुटाया है। इसमें रुपए वाले बांडों (आरडीबी) से जुटाई गई राशि भी शामिल है। इससे पिछले साल मई में भारतीय कंपनियों ने विदेशी बाजार से 1.32 अरब डॉलर का कर्ज जुटाया था। हालांकि दोनों आंकड़ों की तुलना नहीं हो सकती क्योंकि आरडीबी मार्ग सितंबर तक उपलब्ध नहीं था। यह भी पढ़े: Monsoon2017: 48 घंटे में उत्तर प्रदेश पहुंचेगा मानसून, उत्तराखंड समेत इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान
क्या कहते है आंकड़ें
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार इस साल मई में भारतीय कंपनियों ने बाय वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) से 52.39 करोड़ डॉलर और आरडीबी से 52.76 करोड़ डॉलर जुटाए। जून के बाद कंपनियों के लिए रुपए वाला बांड विदेशी बाजार में जारी करना कठिन हो जाएगा क्योंकि प्रत्येक ऐसे निर्गम से पहले केंद्रीय बैंक का विदेशी विनिमय विभाग उसकी जांच करेगा। आरडीबी मार्ग धन जुटाने का लोकप्रिय स्रोत हो गया है। यह भी पढ़े: यूरोपियन यूनियन ने Google पर लगाया 2.4 अरब यूरो का जुर्माना, अपने वर्चस्व का गलत फायदा उठाने का है आरोप
मसाला बॉन्ड के जरिए भी जुटाई रकम
छह इकाइयों ने रुपए वाले बांड जिन्हें मसाला बांड भी कहा जाता है, जारी किए। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सड़क निर्माण के लिए 46.56 करोड़ डॉलर या 3,000 करोड़ रुपए जुटाए। एचएम इंडस्ट्रियल ने आरडीबी मार्ग से 2.32 करोड़ डॉलर या 150 करोड़ रुपए जुटाए। यह भी पढ़े: सोने की कीमतों में 60 रुपए की मामूली तेजी, चांदी के भाव 39 हजार के नीचे फिसले