Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्‍तान से बहुत ज्‍यादा मजबूत है भारतीय सेना, जानिए दोनों देशों की सेनाओं की क्‍या है ताकत

पाकिस्‍तान से बहुत ज्‍यादा मजबूत है भारतीय सेना, जानिए दोनों देशों की सेनाओं की क्‍या है ताकत

भारत व पाकिस्‍तान के बीच अब तनाव हद से ज्‍यादा बढ़ चुका है। उड़ी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बुधवार रात पाक सीमा के भीतर घुसकर आतंकियों को मारा।

Abhishek Shrivastava
Updated : September 29, 2016 14:18 IST
पाकिस्‍तान से बहुत ज्‍यादा मजबूत है भारतीय सेना, जानिए दोनों देशों की सेनाओं की क्‍या है ताकत
पाकिस्‍तान से बहुत ज्‍यादा मजबूत है भारतीय सेना, जानिए दोनों देशों की सेनाओं की क्‍या है ताकत

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तनाव हद से ज्‍यादा बढ़ चुका है। उड़ी आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बुधवार रात पाक सीमा के 3 किलोमीटर भीतर घुसकर सर्जिकल स्‍ट्राइक के तहत कई आतंकी ठिकानों को नष्‍ट किया है। भारतीय सैनिकों ने कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।

सेना ने आशंका जताई है कि पाकिस्‍तान इस कार्रवाई का जवाब जरूर देगा ऐसे में सीमा पर भारतीय सेना ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। आइए जानते हैं अगर भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध होता है तो कौन किस पर भारी पड़ेगा।

ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स में भारत ने लगाई 16 पायदान की छलांग, 122वें नंबर पर फिसला पाकिस्तान

भारतीय सेना

  • सैन्य अधिकारियों और जवानों की संख्या- 13,25,000
  • रिजर्व और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ- 47,68,407
  • भारतीय सेना की 30 रेजीमेंट और 63 बख्तरबंद रेजीमेंट 37 डिविजनों में 7 अलग-अलग ऑपरेशनल कमांड के तहत तैनात हैं। भारतीय सेना के पास 4000 से ज्यादा युद्धक टैंक हैं।

तस्वीरों में देखिए कैसे पाकिस्तान से पावरफुल है भारत

India Vs Pakistan

1 (94)IndiaTV Paisa

2 (87)IndiaTV Paisa

3 (86)IndiaTV Paisa

5 (81)IndiaTV Paisa

4 (85)IndiaTV Paisa

6 (44)IndiaTV Paisa

टैंक

  • टी-72 युद्धक टैंक- 2414
  • टी-90 टैंक- 807
  • अर्जुन एमके-II टैंक- 248
  • टी-55 टैंक- 550
  • भारतीय सेना के पास मौजूद मिसाइलें और रॉकेट लॉन्चर
  • टैंकों के इस जबरदस्त बेड़े के साथ ही थल सेना के पास सैन्यकर्मियों के लिए 700 बख्तरबंद वाहन, 410 बोफोर्स होवित्जर तोपें, 550 एम-46 बंदूकें और हजारों की संख्या में राइफलें मौजूद हैं।
  • 62 स्मर्च रॉकेट लॉन्चर
  • 80 पिनाका रॉकेट लॉन्चर
  • 150 बीएम-21 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर
  • 443 नाग टैंकरोधी निर्देशित (गाइडेड) मिसाइल
  • 30,000 मिलान टैंकरोधी निर्देशित (गाइडेड) मिसाइल
  • 4,100 मिलान 2टी टैंकरोधी निर्देशित (गाइडेड) मिसाइल
  • 15,000 से ज्यादा 9एम113 कॉन्कर्स (Konkurs) टैंकरोधी निर्देशित (गाइडेड) मिसाइल
  • सेना के पास हजारों की संख्या में कोरेंट, फागोट, स्टर्म, अटाका-वी, मलयुक्ता औऱ फाल्कन टैंकरोधी निर्देशित (गाइडेड) मिसाइलें हैं।

इसके साथ ही, भारतीय सेना के पास रडार से बच निकलने वाली ब्रम्होस क्रूज मिसाइल, प्रहार मिसाइल, पृथ्वी-I, II और III कम दूरी की मिसाइलें, शौर्य, अग्नि-I मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ अग्नि-II और अग्नि-III मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं।

पाकिस्तान थल सेना

  • सैन्य अधिकारियों और जवानों की संख्या- 6,17,000
  • रिजर्व और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ – 14,34,000

टैंकों की संख्या

  • 500 मुख्य युद्धक टैंक अल खालिद
  • 320 टी-80 टैंक
  • 1300 अल जरार 85-II और 69-II टैंक
  • 50 जमीन और पानी, दोनों पर चलने वाले टैंक
  • 345 एम48ए5 अमेरिकी टैंक
  • 50 टी-54/55 टैंक

टैंकों के इस जबरदस्त बेड़े के साथ ही थल सेना के पास सैन्यकर्मियों के लिए 2000 बख्तरबंद ताहला वाहन, 300 ब्राडली बख्तरबंद वाहन, पैदल सेना के लिए 1600 से ज्यादा एम113 बख्तरबंद वाहन और 160 एलएवी-25 बख्तरबंद वाहन हैं।

  • 260 एम110 203 एमएम होवित्जर बंदूकें
  • 250 एम109 155 एमएम होवित्जर बंदूकें
  • 300 एम109ए4 155 एमएम होवित्जर बंदूकें
  • 115 एम109ए5 155 एमएम बंदूकें
  • 92 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम
  • 3,500 तोपें
  • 20,850 से ज्यादा बख्तर-शिकन टैंकरोधी मिसाइलें
  • 10,000 से ज्यादा टैंकरोधी मिसाइलें

इसके साथ ही हत्फ, अब्दली और नस्र बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। गजनवी और अब्दली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। साथ ही, पाकिस्तान 7000 किमी की दूरी वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल टैमर विकसित कर रहा है।

भारतीय वायु सेना

  • दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना
  • वायुसेना में सैन्य अधिकारी और कर्मचारी- 127,000
  • सेवा में सक्रिय एयरक्राफ्ट- 1,785

एयरक्राफ्ट

  • 146 सुखोई एसयू-30 एमकेआई फाइटर
  • 68 मिग-29 एस
  • 51 मिराज 2000 एच
  • 126 डसॉल्ट फ्रेंच रॉफेल मल्टी-रोल फाइटर
  • 3 फाल्कन एयरबॉर्न
  • 6 ल्यूशिन II-78 एमकेआईएस हवाई ईंधन भरने वाले विमान
  • 17 II-76 गजराज ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट

पाकिस्तानी वायु सेना

  • वायुसेना में सैन्य अधिकारी और कर्मचारी- 65,000
  • सेवा में सक्रिय एयरक्राफ्ट- 847
  • एयरबेस- 9

एयरक्राफ्ट

  • 120 चेंगदू एफ-7पी
  • 60 एफ-7 पीजी फाइटर
  • 150 मिराज फाइटर्स
  • 30 जेएफ-17 थंडर फाइटर
  • 54 एफ-16 अमेरिकी लड़ाकू फाल्कन
  • 36 चेंगदू एफसी-20 फाइटर
  • 11 सी-130 हर्क्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट
  • एमबीडीए स्पाडा 2000 वायु रक्षा प्रणाली

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement