Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. होम लोन के लिए इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का एचडीएफसी से करार

होम लोन के लिए इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का एचडीएफसी से करार

आईबीएच संयुक्त रूप से तैयार ऋण नीति के तहत खुदरा आवास ऋण का सृजन करेगी। इसमें से 20 प्रतिशत ऋण उसके खातों में रहेगा

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 21, 2021 21:07 IST
होम लोन के लिए आईबीएच...
Photo:PTI

होम लोन के लिए आईबीएच का एचडीएफसी से करार

नई दिल्ली। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (आईबीएच) तथा आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि.ने रणनीतिक सह-ऋण भागीदारी की है। इसके तहत प्रतिस्पर्धी दरों पर आवास ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इंडियाबुल्स हाउसिंग ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि आईबीएच संयुक्त रूप से तैयार ऋण नीति के तहत खुदरा आवास ऋण का सृजन करेगी। इसमें से 20 प्रतिशत ऋण उसके खातों में रहेगा और शेष एचडीएफसी के खातों में रहेगा। ऋण के पूरे चक्र के दौरान आईबीएच ऋण खाते को सेवा देगी। एचडीएफसी लि.भारत में आवास वित्त उद्योग की प्रमुख कंपनी है। दिसंबर, 2020 के अंत तक इसके प्रबंधन के तहत 5.52 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां थीं। 

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को चौथी तिमाही में 329 करोड़ रुपये का लाभ

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बुधवार को बताया कि राजस्व में वृद्धि और मार्जिन में सुधार से मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में उसका कर पश्चात लाभ (पीएटी) लगभग दोगुना से भी अधिक बढ़कर 329 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के बुधवार को जारी बयान के मुताबिक उसे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 156 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का राजस्व समीक्षाधीन तिमाही में 53 प्रतिशत बढ़कर 739 करोड़ रुपये हो गया जो 31 मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 482 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 13.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है, जो वर्ष 2020-21 के लिए लाभांश को 21.5 रुपये प्रति शेयर तक ले गया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विजय चंडोक ने कहा, ‘‘हम तिमाही के दौरान वित्तीय और परिचालन क्षेत्र के चहुंमुखी प्रदर्शन करने को लेकर खुश हैं, जो हमारे रणनीतिक दृष्टि के सफल कार्यान्वयन का प्रमाण है।’’ इस दौरान अनुकूल बाजार परिस्थितियों का भी कंपनी को लाभ मिला।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement