Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्‍तान पर विदेशी निवेशक करते हैं कितना भरोसा, आप देख लीजिए खुद ये आंकड़ा

पाकिस्‍तान पर विदेशी निवेशक करते हैं कितना भरोसा, आप देख लीजिए खुद ये आंकड़ा

पाकिस्तान में एफडीआई के रूप में सबसे ज्यादा निवेश करने के मामले में चीन शीर्ष स्थान पर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 18, 2021 14:08 IST
India vs Pakistan FDI Foreign investment in different sectors- India TV Paisa
Photo:AP

India vs Pakistan FDI Foreign investment in different sectors

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान पर विदेशी निवेशक कितना भरोसा करते हैं और वे इस देश में कारोबार के लिए कितना निवेश करते हैं यह पता करने के लिए आपको यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए। पाकिस्‍तान का विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (FDI) वित्‍त वर्ष 2020-1 में जुलाई से फरवरी के बीच 30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.3 अरब डॉलर रहा है। पाकिस्‍तान में वित्‍त वर्ष की शुरुआत जुलाई से होती है। वहीं इसकी तुलना में भारत में वित्‍त वर्ष 2020-21 में अप्रैल से दिसंबर तक कुल 67.54 अरब डॉलर का विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश आया है।

पाकिस्‍तान के पावर, टेलीकॉम और फाइनेंशियल सेक्‍टर में विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश चालू वित्‍त वर्ष के पहले आठ महीनों में केवल 1.30 अरब डॉलर रहा है। पाकिस्‍तान का कहना है कि वैश्विक निवेशक कोविड-19 महामारी की वजह से नए निवेश योजनाओं के लिए तैयार नहीं हैं। इससे पहले वित्‍त वर्ष की समान अवधि में पाकिस्‍तान में 1.85 अरब डॉलर का एफडीआई आया था, तब कोविड-19 जैसी महामारी का कोई नामोनिशां नहीं था।

पाकिस्‍तान में एफडीआई के रूप में सबसे ज्‍यादा निवेश करने के मामले में चीन शीर्ष स्‍थान पर है। वित्‍त वर्ष 2020-21 के पहले आठ माह के दौरान चीन ने पाकिस्‍तान में 49.39 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। इसके बाद नीदरलैंड (11.78 करोड़ डॉलर) और हांगकांग (10.63 करोड़ डॉलर) का स्‍थान है। पाकिस्‍तान के पावर, इलेक्ट्रिकल मशीनरी और फाइनेंशियल बिजनेस सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा एफडीआई आता है। पाकिस्‍तान सरकार राजस्‍व संग्रह बढ़ाने के लिए दोबारा टैक्‍स नियमों में बदलाव करने की तैयारी में है। नीतियों में लगातार बदलाव करने से विदेशी निवेशक भविष्‍य की निवेश योजनाओं को लेकर असमंजस में हैं।

पाकिस्‍तान के पावर सेक्‍टर ने वित्‍त वर्ष 2020-21 के पहले आठ माह में सबसे ज्‍यादा 53.67 करोड़ डॉलर का एफडीआई हासिल किया है। इसके बाद फाइनेंशियल सेक्‍टर ने 19.69 करोड़ डॉलर का एफडीआई आकर्षित किया।

पाकिस्‍तान की तुलना में यदि भारत को देखा जाए तो यहां विदेशी निवेशकों का भरोसा निरंतर बढ़ता जा रहा है। वित्‍त वर्ष 2020-21 के पहले नौ माह के दौरान यहां 67.54 अरब डॉलर का एफडीआई आया है। यह किसी भी एक वित्‍त वर्ष के पहले नौ महीने में सबसे अधिक एफडीआई है। वित्‍त वर्ष 2019-20 के पहले नौ माह के दौरान भारत में 55.14 अरब डॉलर का एफडीआई आया था।

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से पहले खरीद लें नया AC, वर्ना बाद में कहीं पछताना न पड़े

यह भी पढ़ें: जानिए नौकरी करने वाले हर कर्मचारी को अपना अलग से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस करवाना क्‍यों है जरूरी?

यह भी पढ़ें: BSNL पूरे देश में उपलब्‍ध कराएगी सस्‍ती 4G सर्विस, जानिए कब से मिलेगी आपको सेवा

यह भी पढ़ें: भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे ज्‍यादा करोड़पति परिवार, जानिए आपके यहां हैं कितने अतिधनाढ्य लोग

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement