Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में अधिक नई सिटी देखने को नहीं मिलेंगी: देवरॉय

भारत में अधिक नई सिटी देखने को नहीं मिलेंगी: देवरॉय

देश में निकट भविष्य में अधिक नई या निजी रूप से विकसित सिटी देखने को नहीं मिलेंगी, क्योंकि मौजूदा शहरी क्षेत्रों को पुनर्गठित करने पर केंद्रित हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 21, 2016 17:07 IST
भारत में विकसित नहीं होंगी नई सिटी, सरकार का ध्‍यान मौजूदा शहरों के विकास पर ज्‍यादा
भारत में विकसित नहीं होंगी नई सिटी, सरकार का ध्‍यान मौजूदा शहरों के विकास पर ज्‍यादा

नई दिल्ली। देश में निकट भविष्य में अधिक नई या निजी रूप से विकसित सिटी (शहर) देखने को नहीं मिलेंगी, क्योंकि ज्यादातर प्रयास मौजूदा शहरी क्षेत्रों को पुनर्गठित करने पर केंद्रित हैं। नीति आयोग के सदस्य विवेक देवरॉय ने यह बात कही है।

देवरॉय ने कहा, मुझे लगता है कि वह विशिष्ट मामला होगा जबकि भारत पूरी तरह निजी तौर पर वित्तपोषित शहर देखेगा। यह होना संभव नहीं है। न ही ऐसा होगा, जबकि पूरी तरह नए शहर देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ होगा, पर बहुत हद तक हम पुराने शहरों का विकास ही देखेंगे।

देवरॉय का मानना है कि 2001 से 2011 के दौरान शहरीकरण में आधी वृद्धि पुराने शहरों में हुई है, जिससे अपनी तरह के संचालन की समस्या पैदा हुई है।उन्होंने कहा कि भारत में शहरीकरण कुछ अव्यवस्थित रहा है। इसकी योजना बेहतर तरीके से नहीं बनाई गई। ज्यादातर जब हम शहरीकरण की प्रकृति, संसाधनों के कम दक्ष प्रयोग की शिकायत करते हैं, तो ये मुख्य रूप से शहरीकरण के खराब प्रबंधन से संबंधित बात होती है।

सार्वजनिक निजी भागीदारी की बात करते हुए उन्होंने कहा, मुझे पीपीपी की अभिव्यक्ति से नफरत है। इसमें बहुत अधिक लोग बहुत कुछ करते हैं जब वे पीपीपी का इस्तेमाल करते हैं। नीति आयोग सार्वजनिक वित्तपोषण में सर्वश्रेष्ठ व्यवहार के जरिए शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 21-22 जुलाई को दो दिन की कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।

यह भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित होगा लखनऊ, सरकार ने 13 और शहरों के नाम किए जारी

यह भी पढ़ें- भारत की शहरी आबादी 2050 तक और 30 करोड़ बढ़ेगी, सरकार ने की 100 नए शहर बनाने की घोषणा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement