Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत ने अमेरिका से आयात होने वाली कुछ वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ोतरी को सितंबर तक टाला

भारत ने अमेरिका से आयात होने वाली कुछ वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ोतरी को सितंबर तक टाला

आयात शुल्क में होने वाली बढ़ोतरी 4 अगस्त के बजाय 18 सितंबर से लागू होगी। शुक्रवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड की तरफ से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : August 04, 2018 13:44 IST
India To Impose Delayed Tariffs On Some US Goods In September

India To Impose Delayed Tariffs On Some US Goods In September

नई दिल्ली। अमेरिका ने चीन सहित दुनिया के दूसरे देशों के साथ जो व्यापार युद्ध छेड़ा हुआ उसपर भारत ने कुछ नरमी दिखाई है। भारत ने अमेरिका से आयात होने वाली जिन वस्तुओं पर 4 अगस्त से आयात शुल्क बढ़ोतरी की घोषणा की थी, उस नियम को अब लगभग डेढ़ महीने के लिए टाल दिया गया है। अब आयात शुल्क में होने वाली बढ़ोतरी 4 अगस्त के बजाय 18 सितंबर से लागू होगी। शुक्रवार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड की तरफ से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

भारत ने जून में घोषणा की थी कि वह अमेरिका से आयात होने वाले बादाम, अखरोट और सेब पर 4 अगस्त से आयात शुल्क बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। बादाम पर आयात शुल्क में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी जबकि अमेरिकी अखरोट पर आयात शुल्क में 120 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था। अब शुल्क में ये बढ़ोतरी 4 अगस्त के बजाय 18 सितंबर से लागू होगी और 18 सितंबर से पहले भारत और अमेरिका के प्रतिनिधी आपस में बैठक भी करेंगे।

दरअसल अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने व्यापार घाटे को कम करन के लिए दुनिया के कई देशों के साथ व्यापार युद्ध छेड़ रखा है, डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात होने वाली कई वस्तुओं पर पहले ही आयात शुल्क बढ़ा दिया है साथ में भविष्य में आयात शुल्क और ज्यादा बढ़ाने के संकेत भी दे दिए हैं। ट्रंप भारत ने भारत से आयात होने वाले कुछेक स्टील और एल्यूमीनियम के उत्पादों पर भी आयात शुल्क बढ़ाया और इसके जवाब में भारत ने भी अमेरिका से आयात होने वाले कुल 30 उत्पादों पर 4 अगस्त से आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी।

भारत ने जिन 30 वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी उनमें बादाम, अखरोट और सेब के अलावा चना, मसूर, आयरन और स्टील के कुछेक उत्पाद, ट्यूब और पाइप फिटिंग्स, स्क्रू, बोल्ड और रिविट शामिल हैं। अब इन तमाम वस्तुओं पर बढ़ा हुआ आयात शुल्क 4 अगस्त की जगह 18 सितंबर को लागू होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement