नई दिल्ली। देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या इस साल जून तक 50 करोड़ को पार कर जाएगी। एक रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई गई है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) तथा केंटार आईएमआरबी द्वारा संयुक्त रूप से तैयार इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या सालाना आधार पर 11.34 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2017 में अनुमानित 48.1 करोड़ हो गई। भारत में इंटरनेट-2017 रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में कुल इंटरनेट घनत्व दिसंबर 2017 के अंत में जनसंख्या का 35 प्रतिशत रहा।
IAMAI के अध्यक्ष सुभो राय ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि दिसंबर 2016 से दिसंबर 2017 तक के साल में शहरी भारत में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या 9.66 प्रतिशत बढ़कर अनुमानित 29.5 करोड़ हो गई। वहीं ग्रामीण भारत में इसी दौरान यह संख्या 14.11 प्रतिशत बढ़कर अनुमानित 18.6 करोड़ हो गई।
उन्होंने कहा कि 28.1 करोड़ दैनिक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में 18.29 करोड़ या 62 प्रतिशत शहरी क्षेत्र से हैं जो हर दिन इंटरनेट का उपयोग करते हैं। वहीं ग्रामीण भारत में केवल 53 प्रतिशत उपयोगकर्ता ही दैनिक आधार पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।