Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश की सुरक्षा एजेंसियां अब किसी भी डिवाइस को कर सकेंगी अनलॉक

देश की सुरक्षा एजेंसियां अब किसी भी डिवाइस को कर सकेंगी अनलॉक

देश की सुरक्षा एजेंसियों को जल्द ऐसी टेक्नॉलजी मिल जाएगी जिससे आईफोन और उन दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को आसानी से अनलॉक किया जा सकेगा।

Ankit Tyagi
Published : Nov 03, 2016 02:40 pm IST, Updated : Nov 03, 2016 02:40 pm IST
देश की सुरक्षा एजेंसियां अब किसी भी डिवाइस को कर सकेंगी अनलॉक- India TV Paisa
देश की सुरक्षा एजेंसियां अब किसी भी डिवाइस को कर सकेंगी अनलॉक

नई दिल्ली। सरकार लगातार देश की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए बड़े कदम उठा रही है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक हुए सरकार जल्द देश की सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी टेक्नॉलजी उपलब्ध कराएगी। जिससे, हाई टेक्नोलॉजी के इनक्रिप्शन से लॉक किए गए आईफोन और उन दूसरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को आसानी से अनलॉक किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े़ें :What a Investment: 15 साल में 55 हजार रुपए का निवेश ऐसे बन गया 8 करोड़, आपके पास भी हैं बड़ा मौका

इजरायली कंपनी से नई टेक्नोलॉजी खरीदने की योजना

  • फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल), गांधीनगर ऐसी टेक्नॉलजी सेलेब्राइट से खरीदेगी।
  • सेलेब्राइट एक इजरायली डिजिटल फोरेंसिक कंपनी है।
  • एफएसएल जो टेक्नॉलजी खरीदेगी उसके जरिए ही अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने एक आतंकवादी का iPhone अनलॉक किया था।
  • इजरायली मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सेलेब्राइट ने दुनिया की कई प्रमुख इंटेलिजेंस और लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों के साथ काम किया है।
  • सैयद फारूक का आईफोन अनलॉक करने के मुद्दे पर एफबीआई और iPhone बनाने वाली कंपनी ऐपल के बीच सार्वजनिक रूप से विवाद हुआ था।
  • फारूक ने पिछले साल दिसंबर में कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो में 14 लोगों का कत्ल कर दिया था।
  • एफबीआई ने सेलेब्राइट की मदद से iPhone अनलॉक किया था। इस काम के लिए एफबीआई ने कंपनी को 10 लाख डॉलर से ज्यादा फीस दी थी।

यह भी पढ़े़ें :पासपोर्ट, लाइसेंस और परीक्षा के लिए चुकानी हाेेगी ज्‍यादा फीस, सरकार ने यूजर चार्ज बढ़ाने का लिया निर्णय

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

Untitled-1 (25)IndiaTV Paisa

Capture2 (9)IndiaTV Paisa

Capture3 (10)IndiaTV Paisa

capture4IndiaTV Paisa

बातचीत अंतिम दौर में

  • एफएसएल इस हाई-एंड डीक्रिप्शन टेक्नॉलजी को हासिल करने के लिए सेलेब्राइट से बातचीत कर रही है।
  • एफएसएल के एक सीनियर ऑफिशल ने बताया, ‘एक महीने में हमें यह तकनीक मिल जाने की उम्मीद है।
  • भारत ऐसे मामलों की जांच में एक ग्लोबल हब बन जाएगा जिनमें लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियां फोन को अनलॉक नहीं कर पाती हैं।
  •  iPhone जैसी डिवाइसेज में ऑपरेटिंग सिस्टम iOS8 या इससे ऊपर के सिस्टम होते हैं और इन्हें इस तकनीक के बिना ब्रेक करना लगभग असंभव है।
  • iPhone के मामले में पासवर्ड का अनुमान लगाने में बार-बार विफल रहने पर डेटा डिलीट हो जाने या डेटा के बेकार हो जाने का खतरा रहता है।

तस्वीरों में देखिए कैसे अपने पुराने गैजेट को Cashify App के जरिए घर बैठे बेच सकते हैं

cashify app

Untitled-1 (23)IndiaTV Paisa

Untitled-2 (18)IndiaTV Paisa

Untitled-8 (2)IndiaTV Paisa

Untitled-5 (11)IndiaTV Paisa

Untitled-3 (16)IndiaTV Paisa

Untitled-4 (13)IndiaTV Paisa

Untitled-6 (7)IndiaTV Paisa

Untitled-7 (4)IndiaTV Paisa

नए टूल से मिलेगी बड़ी मदद

  • एफएसएल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कुछ मामलों में इजरायली कंपनी से पहले भी मदद ली है, लेकिन अब ‘पूरा टूल’ ही हासिल किया जाएगा।
  • देश में केवल एफएसएल गांधीनगर के पास ऐसी टेक्नॉलजी होगी।
  • इसके बाद अगर देश की दूसरी फोरेंसिक लैब अगर इनक्रिप्टेड डिवाइसेज को अनलॉक करने का अनुरोध करेंगे तो उनकी मदद की जाएगी, लेकिन एफएसएल इसके लिए फीस लेगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement