Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन को चीनी बेचेगा भारत, इस साल हो सकता है 10 से 15 लाख टन का निर्यात

चीन को चीनी बेचेगा भारत, इस साल हो सकता है 10 से 15 लाख टन का निर्यात

चीन और भारत के रिश्‍तों में भले ही कड़वाहट हो, लेकिन जल्‍द ही कारोबार में मिठास आ सकती है। खबर है कि भारत इस साल पहली बार चीन को चीनी निर्यात कर सकता है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 01, 2018 17:16 IST
China to import sugar from India

China to import sugar from India

नई दिल्‍ली। चीन और भारत के रिश्‍तों में भले ही कड़वाहट हो, लेकिन जल्‍द ही कारोबार में मिठास आ सकती है। खबर है कि भारत इस साल पहली बार चीन को चीनी निर्यात कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन के शहर वुहान की अपनी यात्रा के दौरान गत 28 अप्रैल को इस बारे में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत में इसका आश्वासन दिया था। संभव है कि भारत चीन को 10 से 15 लाख टन चीनी निर्यात कर सकता है। यह सौदा करीब 50 करोड़ डॉलर का होगा।

प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद भारतीय चीनी मिलों और निर्यातकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चीन की प्रमुख सरकारी कंपनियों के प्रतिनिधियों और खरीदारों से मुलाकात की। ये मुलाकात भारतीय दूतावास ने करवाई थी। चीनी के अलावा भारत चावल और दवाओं के निर्यात की भी संभावनाएं तलाश रहा है, जिससे व्यापार घाटे में कमी लाई जा सके। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष गौरव गोयल के मुता‍बिक करीब 50 करोड़ डॉलर मूल्य के 10 से 15 लाख टन रॉ शुगर के निर्यात का लक्ष्य है।  

भारत में इस सीजन में करीब 3.2 करोड़ टन चीनी का उत्पादन हुआ है और इस साल करीब 70 लाख टन चीनी सरप्लस रह सकती है। वहीं चीन दुनिया में चीनी के सबसे बड़े आयातकों में से एक है। चीन के उपभोक्ता हर साल करीब 1.4 करोड़ टन चीनी का उपभोग करते हैं। माना जा रहा है कि भारत और चीन के बीच यह करार अगस्त तक हो जाता है तो चीनी का निर्यात इस साल सितंबर से शुरू हो सकता है। भारत अभी 2 लाख टन चीनी का ही निर्यात करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement