Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डेथ रेट में चीन को जल्द पछाड़ेगा भारत, पर्यावरण नियमों की अनदेखी बनेगी वजह

डेथ रेट में चीन को जल्द पछाड़ेगा भारत, पर्यावरण नियमों की अनदेखी बनेगी वजह

भारत में वायु प्रदूषण से मरने वालों की संख्या चीन से भी आगे निकल जाएगी। इसकी वजह पर्यावरण नियमों की अनदेखी और लगातार बढ़ते कोयले के खनन को माना जा रहा है।

Surbhi Jain
Updated on: August 19, 2016 10:18 IST
बीजिंग। सरकार, सुप्रीमकोर्ट और एनजीटी की लाख कोशिशों के बावजूद देश में वायु प्रदूषण थमता नजर नहीं आ रहा है। बोस्टन स्थित हेल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट (HEI) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वायु प्रदूषण से मरने वालों की संख्या चीन से भी आगे निकल जाएगी। इस बदहाली की वजह पर्यावरण नियमों की अनदेखी और लगातार बढ़ते कोयले के खनन को माना जा रहा है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वायु प्रदूषण के हालात चीन के मुकाबले भारत में काफी ज्यादा खराब हो रहे हैं। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि भारत इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक को दिया बड़ा झटका, सितंबर तक 15 करोड़ रुपए जमा करने को कहा

प्रदूषण से मरने वालों में 50 फीसदी लोग भारत और चीन के  

एचईए और चीन के एक ग्रुप के साथ मिलकर कुछ भारतीय यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च की है। इसमें उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों में से 50 फीसदी सिर्फ चीन और भारत में होती हैं। लेकिन कोयले की खानों से निकलने वाले धुंए को रोकने के लिए भारत की काफी कमजोर हैं। प्रदूषण को रोकने के लिए चीन भारत से बेहतर प्रयास कर रहा है। साल 2020 चीन अपने कोयला उत्पादन में 50 करोड़ टन की कटौती करेगा। इसके साथ ही एमिशन को कम करने के लिए वह मुख्य प्रदूषण तत्वों में 60 फीसदी की कमी लाएगा। दूसरी ओर भारत ने इस दिशा में सिर्फ एक एमिशन स्टैंडर्ड को कोल पावर प्लांट के लिए इस साल लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें- मूडीज ने भारत का जीडीपी पूर्वानुमान बरकरार रखा, चीन के लिए अनुमान बढ़ाया

घर-घर बिजली पहुंचाने के वादे भी खड़ी कर रहे हैं मुश्किलें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 के आम चुनाव के दौरान 133 करोड़ लोगों से वादा किया था कि वह जल्द ही घर-घर बिजली पहुंचाएंगे। इसकी वजह से देश में कोयला उत्पादन बढ़ाने की जरूरत होगी, जो कि एमिशन के स्तर को बढ़ा देगी। एचईआई के अध्यक्ष डैन ग्रीन्बॉम ने कहा कि कोल पावर प्लांट्स से होने वाले प्रदूषण को रोकने के मामले में चीन भारत के मुकाबले कड़े कदम उठा रहा है। वहीं भारत सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए रिन्यूएबल एनर्जी और पड़ लगाने की बात कर रही है। इस हफ्ते जारी हुई यह रिपोर्ट बताती है कि साल 2013 में 135 अरब वाले देश चीन में 3.66 लाख लोगों की मौत प्रदूषण के कारण हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement