Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए तैयारियों की सूची में भारत 91वें स्थान पर फिसला

डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए तैयारियों की सूची में भारत 91वें स्थान पर फिसला

खुद को डिजिटल अर्थव्यवस्था और समाज में बदलने की तैयारियों की ग्लोबल लिस्ट में भारत पिछड़ कर 91वें स्थान पर आ गया है। इस लिस्ट में सिंगापुर टॉप पर है।

Dharmender Chaudhary
Published : July 06, 2016 16:57 IST
डिजिटल इकोनॉमी बनने की तैयारियों में पिछड़ा भारत, ग्लोबल लिस्ट में 91वें स्थान पर फिसला
डिजिटल इकोनॉमी बनने की तैयारियों में पिछड़ा भारत, ग्लोबल लिस्ट में 91वें स्थान पर फिसला

जिनीवा। खुद को डिजिटल अर्थव्यवस्था और समाज में बदलने की तैयारियों की ग्लोबल लिस्ट में भारत पिछड़ कर 91वें स्थान पर आ गया है। इस लिस्ट में सिंगापुर टॉप पर है। अन्य प्रमुख बाजारों में भी भारत पीछे है। रूस इस लिस्ट में 41वें स्थान पर है। उसके बाद चीन पिछली बार से तीन स्थान चढ़कर 59वें, दक्षिण अफ्रीका 10 स्थान चढ़कर 65वें और ब्राजील 72वें स्थान पर है।

जिनीवा स्थित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा जारी सालाना नेटवक्र्ड रेडिनेस इंडेक्स के अनुसार सिंगापुर इस सूची में एक बार फिर टॉप पर रहा है। वहीं फिनलैंड दूसरे स्थान पर कायम है। इस सूची में टॉप दस स्थानों पर जो अन्य देश शामिल हैं उनमें स्वीडन, नॉर्वे, अमेरिका, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, लग्जमबर्ग और जापान शामिल है। यह इंडेक्स डब्ल्यूईएफ की वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी रिपोर्ट का हिस्सा है। इसमें विभिन्न देशों का आकलन डिजिटल अर्थव्यवस्था और समाज के लिए तैयारियों के आधार पर किया गया है।

यह लगातार चौथा साल है जबकि भारत इस लिस्ट में नीचे आया है। 2015 में भारत 89वें स्थान पर था, 2014 में 83वें तथा 2013 में 68वें स्थान पर था। जहां राजनीतिक तथा नियामकीय वातावरण के हिसाब से भारत की स्थिति सुधरी है और वह 78वें स्थान पर रहा है लेकिन कारोबार तथा नवोन्मेषण वातावरण के हिसाब से भारत 110वें स्थान पर फिसल गया है।

यह भी पढ़ें- मोदी के मुरीद हुए सिस्को के चेयरमैन, कहा- अगले अमेरिकी राष्ट्रपति को पेश करनी चाहिए ‘नमो’ जैसी योजना

यह भी पढ़ें- विश्व बैंक से बोले जेटली- भारत ने उपयुक्त निवेश का बनाया माहौल, देश में 40 फीसदी तक बढ़ा एफडीआई

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement