नई दिल्ली। राजस्व विभाग ने सस्ते आयात से घरेलू विनिर्माताओं को बचाने के लिए चीन से एक रसायन पर डंपिंगरोधी शुल्क लगा दिया है। केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, चीन से आने वाले फॉस्फोरस पेंटॉक्साइड पर 1,685.42 डॉलर प्रति टन का डंपिंगरोधी शुल्क लगाया गया है। यह शुल्क पांच साल के लिए लगा है।
इस रसायन का इस्तेमाल अवशोषक तथा निर्जलक के तौर पर किया जाता है। डंपिंगरोधी व अन्य शुल्क महानिदेशालय ने संध्या डाइज एंड केमिकल्स की शिकायत के बाद इसकी जांच की और पाया कि इसके सस्ते आयात से घरेलू विनिर्माताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जांच के बाद महानिदेशालय ने डंपिंगरोधी शुल्क लगाने का सुझाव दिया जिस पर अमल करते हुए राजस्व विभाग ने यह निर्णय किया है।