नई दिल्ली: चीनी कारोबार से जुड़ी इकाइयों का संगठन एस्ता ने मंगलवार को कहा कि चीनी मिलों ने 30 सितंबर को समाप्त विपणन वर्ष 2020-21 में अनुमानित रूप से रिकॉर्ड 72.3 लाख टन चीनी का निर्यात किया। इसमें सबसे ज्यादा निर्यात इंडोनेशिया को किया गया। ऐस्ता ने कहा कि विपणन वर्ष 2020-21 (अक्टूबर से सितंबर) में कुल निर्यात में से, 70.6 लाख टन चीनी का निर्यात किया जा चुका है, जबकि लगभग 1,66,335 टन चीनी की लदान की जा रही है।
अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए या ऐस्ता) के अनुसार, विपणन वर्ष 2020-21 में लगभग 60 लाख टन चीनी सरकारी सब्सिडी के साथ और 7.85 लाख टन बिना सब्सिडी के निर्यात की गई थी। एक बयान में कहा गया है कि इंडोनेशिया को अधिकतम निर्यात 18.2 लाख टन, उसके बाद अफगानिस्तान (6,69,525 टन), यूएई (5,24,064 टन) और सोमालिया (4,11,944 टन) को निर्यात किया गया। ऐस्ता ने कहा कि नए विपणन वर्ष 2021-22 में अब तक लगभग 15 लाख टन के निर्यात सौदे हुए हैं। ब्राजील के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश है।